अपराध
इंदौर में हत्या : महिला मित्र से बात करने के विवाद में एक छात्र की हत्या : नाबालिग छात्र दो जख्मी
Paliwalwaniइंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक स्कूल ही कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा से बात करना एक छात्र को इतना नागवार गुजरा कि उसने अपनी ही कक्षा में पढ़ने वाले एक 16 वर्षीय छात्र की निर्मल हत्या कर दी. वही दो छात्रों को जख्मी भी हुए. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि सभी छात्र नाबालिग और 11 वीं कक्षा के छात्र हैं. एसीसीपी निहित उपाध्याय ने हत्या की वारदात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्कूली छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना के बाद एक छात्र की मौत हो गई है. जबकि दो छात्र घायल है. उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक तौर पर पता चला है कि किसी महिला मित्र को लेकर उनमें आपसी विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया नाबालिग छात्र ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया. वही दो अन्य छात्रों को घायल कर मौके से भाग खड़ा हुआ. घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ भी समझ नहीं आया.
दिनदहाड़े 11 वीं कक्षा के छात्र की चाकू से मारकर निर्मल हत्या की जानकारी मिलते ही परदेशीपूरा क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना में मृतक के 2 साथी छात्र भी जख्मी हुए जिनका इलाज इंदौर के एम.वाय. अस्पताल में जारी है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी छात्र सहित सभी छात्र हीरा नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वही सभी छात्र परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के नंदानगर के शासकीय स्कूल क्रमांक 10 कक्षा 11 वीं में पढ़ते है. सूत्रों से ऐसी भी जानका मिली है कि इस हत्याकांड में नाबालिग छात्र का विवाद किसी महिला मित्र से बात करने को लेकर कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था. इसी को लेकर आज इस प्रकार की घटनाक्रम घटित हुआ. वहीं इंदौर में 11 वीं कक्षा के छात्र की दिन दहाड़े चाक़ू मार कर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. घटना नंदानगर में हुई सहमलावर भी नाबालिग छात्र है. किसी महिला मित्र से बात करने के विवाद के बाद यह हत्या किये जाने की घटना हुई है. मृतक के दो दोस्त भी जख्मी हुए हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार है. स्कूल में मार्कशीट लेने गए छात्रों का वहा भी विवाद हुआ था लेकिन गार्ड ने वहा से भागा दिया गया था. इसके बाद शिवम, नरेंद्र और नितिन सुगनीदेवी परिसर के मैदान पहुंच गए. जहां आरोपी नाबालिग छात्र चाकू लेकर पहुंच गया और फिर विवाद करने लगा. इसी दौरान आरोपी नाबालिग ने शिवम चौहान की गरदन पर चाकू से वार कर दिया. वही नितिन और नरेंद्र पर भी चाकू से हमला बोल उन्हें घायल कर दिया. अचानक हुए हमले के शिवम चौहान की मौत हो गई वही गंभीर रूप से घायल नितिन और नरेंद्र को इलाज के एम.वाय. अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल आरोपी की पुलिस तलाश कर रही हैं.
murder-in-indore-one-student-killed-in-dispute-over-talking-to-female-friend-two-injured