अपराध

शादीशुदा प्रेमिका को प्रेमी ने OYO में मिलने बुलाया और गला घोटकर की हत्या : प्रेमी फांसी के फंदे पर लटका

Paliwalwani
शादीशुदा प्रेमिका को प्रेमी ने OYO में मिलने बुलाया और गला घोटकर की हत्या : प्रेमी फांसी के फंदे पर लटका
शादीशुदा प्रेमिका को प्रेमी ने OYO में मिलने बुलाया और गला घोटकर की हत्या : प्रेमी फांसी के फंदे पर लटका

गाजियाबाद :

गाजियाबाद मोदीनगर के कादराबाद इलाके में स्थित OYO होटल में प्रेमी युगल के शव मिले हैं। होटल का कमरा अंदर से बंद था। युवती का शव बेड पर पड़ा था जबकि उसका प्रेमी फांसी के फंदे पर लटका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बलपूर्वक दरवाजा खोला। हापुड़ निवासी मधु 21 वर्ष की शादी मोदीनगर निवासी मोहित से 2 महीने पहले ही हुई थी।

जानकारी के अनुसार, मधु के प्रेमी खरखोदा निवासी हिमांशु ने उसको मिलने के लिए मोदीनगर कादराबाद में स्थित OYO होटल में बुलाया था। मधु अपने पति से बोलकर निकली की वो दवाई लेने जा रही है। दोपहर में पति ने मधु के मोबाइल पर फोन किया तो उसका फोन हिमांशु ने रिसीव किया। हिमांशु ने कहा कि उसने होटल में मधु को मार दिया है। पति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस मामले में एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी का कहना है कि होटल का दरवाजा अंदर से बंद था। 

युवती के गले में चुनरी बंधी थी संभवत उसी से गला घोटकर युवती की हत्या की गई है। इसके बाद हिमांशु ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल दोनो के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News