अपराध
केलवा परिक्रमा : मंदिरों में चोरी की आरोपी गैंग का खुलासा, आधा दर्जन चोरियों कबूली, तीन गिरफ्तार
M. Ajnabee-Kishan Paliwalराजसमंद । केलवा थाना क्षेत्र में मदिरों में हुई आधा दर्जन चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे कई और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। थाना अधिकारी लालसिंह शक्तावत ने बताया कि देवियों की मेरड़ा स्थित करणी माताजी मन्दिर के पुजारी किशनलाल पुत्र गोरधन सुथार ने दी रिपोर्ट में गत 22 जनवरी की रात्रि मंदिर में चोरी होने की सूचना दी थी। बताया कि वह वारदात की रात मंदिर के पट बंद कर ताला लगा सराय के कमरे में जाकर सो गए थे। सुबह उठकर मंदिर खोलने गया तो देखा कि ताले टूटे हुए थे। अंदर माताजी के सोने के तीन तोला वजनी छत्तर व चांदी के डेढ़ किलो के झूमर व आधा किलो चांदी के चार छोटे-बड़े छत्तर गायब थे। पुलिस ने मामले में अनुसंधान करते हुए कुंवारिया थाना क्षेत्र के वनाई निवासी बाबूलाल छगनलाल भील, शंभूलाल होला भील, खटामला निवासी प्रकाश वेजराम कुमावत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदात करना कबूल किया। साथ ही जेतपुरा गांव स्थित गढ़ी माता मंदिर, पड़ासली अंबे माता मंदिर, भावा के सांईंबाबा मंदिर से दानपेटी व जेवर चोरी तथा खातीखेड़ा कुंवारिया से मोटर साइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। उनसे गहन पूछताछ जारी है, जिससे और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है। थानाधिकारी लालसिहं शक्तावत के निर्देशन में हेण्ड कांस्टेबल जगदीशचन्द्र, मांगीलाल, धारा सिंह, जयदीप सिंह टीम में शामिल थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406