अपराध

पति ने पत्नी को मारी गोली : छठ पर्व पर एक साड़ी की फरमाइश पर

Paliwalwani
पति ने पत्नी को मारी गोली :  छठ पर्व पर एक साड़ी की फरमाइश पर
पति ने पत्नी को मारी गोली : छठ पर्व पर एक साड़ी की फरमाइश पर

देवरिया : किसी भी इंसान के सनक थोड़ी देर की समय कभी-कभी इतना बुरा प्रतिफल दे जाती है जिसकी कल्पना ही नहीं की जा सकती ऐसा ही एक मामला यूपी के देवरिया जिले में सामने आया है. जहां छठ पूजा पर एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की छोटी सी मांग पर उसे गोली मार दी. पत्नी ने पति से छठ पूजा के लिए साड़ी खरीदने की जिद की तो पति उससे नाराज हो गया. उसने आपा खो दिया और सेना से रिटायर्ड अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद पूरा इलाका सन्न रह गया. मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अनुराधा का अपने ही पति से कुछ दिन से अनबन चल रहा था. विवाद का कारण पत्नी द्वारा अपने भाई के 19 नवंबर 2021 को होने वाले तिलकोत्सव के लिए भी खरीदारी के लिए कहने के बाद नरेंद्र उसकी बात नहीं सुन रहा था. अपने लिए पति ने कपड़े खरीदे, लेकिन उसे साड़ी नहीं दिलाई. इस पर पत्नी ने नाराजगी जताई. बहरहाल छोटी सी जिद या सनक परिवत को तोड़ भी सकती है.

पुलिस ने बताया कि पत्नी से विवाद के दौरान उसके पति नरेंद्र ने गुस्से में आकर अपने पिता गंगा सागर तिवारी की एकनाली बंदूक उठा ली. तैश में आकर उसने अनुराधा को गोली मार दी. वह लहुलूहान होकर गिर पड़ी. कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. गोली की आवाज सुन कर घर व पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए. अनुराधा के खून से लथपथ पड़ा देख वह चौंक गए. इसकी सूचना फौरन पुलिस का दी गई. इस तरह एक सनकी पति ने अपनी सनक की वजह से अपना परिवार तोड़ लिया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News