अपराध

पति ने हत्या के बाद पत्नी दिव्या कुजुर की लाश को नदी में छुपाया

Paliwalwani
पति ने हत्या के बाद पत्नी दिव्या कुजुर की लाश को नदी में छुपाया
पति ने हत्या के बाद पत्नी दिव्या कुजुर की लाश को नदी में छुपाया

अंबिकापुर :

शादी के लिए दबाब और साथ रहने की जिद के कारण छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान मनीष तिर्की ने पत्नी दिव्या गुलाब कुजुर (25) की हत्या कर शव को मैनपाट के मछली नदी के खोह में छिपा दिया था। गुरुवार को पुलिस ने हत्या के इस मामले का रहस्योद्घाटन करते हुए घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।

आरोपित को हत्या के आरोप पर जेल भेज दिया गया है। मैनपाट के सुपलगा निवासी आरोपित सीएएफ के जवान मनीष तिर्की ने छह मार्च 2023 को पत्नी दिव्या गुलाब कुजर के 25 फरवरी 2023 से लापता हो जाने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज कराने के बाद वह कार्यस्थल सुकमा चला गया था। इधर जांच के दौरान मृतका के स्वजन ने सीएएफ के जवान पर संदेह जताया था। 

इस पर पुलिस ने उसे जांच में सहयोग के लिए वापस बुलाने के साथ ही मृतका और संदेही के मोबाइल का काल डिटेल निकलवाया था। दो मार्च को मृतका व संदेही के बीच मोबाइल पर बातचीत होने का पता चला था। उसी दिन से महिला का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। पूछताछ मे सीएएफ जवान द्वारा विवाह का नोटरी दस्तावेज लेने हेतु महिला से संपर्क करना बताया गया था।

उसके बयान पर संदेह होने पर गुम महिला के मोबाइल लोकेशन के आधार पर आस पास के सीसी कैमरे के फूटेज चेक किये गए जो प्रार्थी एवं गुम महिला को बस स्टैंड अंबिकापुर में मिलना पाया गया।

बयान एवं सीसीटीवी फूटेज में विरोधाभास होने पर मनीष तिर्की से सख्ती से पूछताछ करने पर गुम महिला को अंबिकापुर से अपने वाहन में बैठाकर ग्राम सुपलगा लाना एवं गांव के पास ही मछली नदी मे काम का बहाना कर पत्नी को साथ में ले जाकर हत्या करना स्वीकार किया। हत्या व साक्ष्य छिपाने के आरोप पर उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News