अपराध
पति ने की पत्नी की बेरहमी से टंगिया से वार कर हत्या
Paliwalwaniराजनांदगांव : जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी की टंगिया से वार कर हत्या कर दी। आरोपी ने महिला के सिर और गाल पर टंगिया से चार बार वार किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े जाने के बाद आरोपी ने कहा कि पत्नी का चरित्र ठीक नहीं था। समझाता था तो रोज झगड़ा करती थी। मामला घुमका थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि दुर्ग जिले के सरहदी गांव डूडीया में रहने वाले रिखीराम साहू ने अपनी पत्नी चमेली साहू पर टंगिया से हमला कर दिया है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो चमेली वहां लहूलुहान हालत में पड़ी थी। इस पर पुलिस उसे अपनी गाड़ी से अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन उसके गेट के सामने ही महिला ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति रिखीराम साहू को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था। इसको लेकर दोनेां के बीच अक्सर विवाद भी होता था। देर रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद से ही वह गुस्से में था और सुबह टंगिया से उस पर हमला कर मार दिया।