अपराध
गुरु शिष्य की मर्यादा हुई तार-तार : टीचर का छात्र को किस करते हुए वीडियो वायरल
Paliwalwaniशिक्षक छात्र के भविष्य का निर्माता होता है। शिक्षक वो कुम्हार है, जो छात्र रूपी घड़े को आकार देता है। लेकिन आज कल कुछ ऐसी घटनाएं भी स्कूलों से आने लगी है जो शिक्षक और छात्र के रिश्ते को शर्मसार कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक से सामने आया है, जहां एक स्कूल टीचर का छात्र को किस करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों की मांग पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।स्कूल में छात्रा को Kiss करते हेडमास्टर का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हेडमास्टर पर कार्रवाई की गई है। हेडमास्टर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मामला मैसूर जिले के एच.डी. कोट टाउन का है। बताया जा रहा है कि अपने चैंबर में लड़की को किस कर रहे हेडममास्टर का वीडियो वायरल होने पर कई लोगों ने इसकी आलोचना की है और अपना गुस्सा जाहिर किया है।
छात्रों ने एक खिड़की के पास खड़े होकर रिकॉर्ड किया
वीडियो सामने आने के बाद गांव वालों और छात्रों ने आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ छात्रों ने एक खिड़की के पास खड़े होकर रिकॉर्ड किया था। जब हेडमास्टर को ऐसा लगा कि उनके इस कृत्य को रिकॉर्ड किया जा रहा है तब वो खिड़की के पास आ गए और छात्रा उनके चैंबर से निकल गई।
हेडमास्टर पर स्कूल छात्रा के यौन शोषण की शिकायत दर्ज
इस मामले में हंगामा मचने के बाद ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (बीईओ)ने हेडमास्टर पर स्कूल छात्रा के यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने इस मामले में आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग भी की है। इस मामले मे शिकायत दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने कहा कि वो इसकी छानबीन कर रहे हैं। आरोपी हेडमास्टर को भी जल्द हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।