अपराध
सोशल साइट के जरिये नाबालिक से की दोस्ती, फिर होटल में ले जाकर की हैवानियत
Admin
बिहार | बिहार की राजधानी पटना के एक होटल में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. पीड़ित नाबालिग लड़की के दोस्तों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि धाेखे से गर्लफ्रेंड काे हाेटल में बुलाकर उसके दाे दाेस्ताें ने उसके साथ गैंगरेप किया. घटना पाटलिपुत्र थाना के इंद्रपुरी राेड नंबर जीराे में स्थित हाेटल ग्रीनलैंड में हुई. घटना के बाद नाबालिग पीड़िता ने ही पुलिस काे फाेन कर मामले की जानकारी दी और पूरी आपबीती सुनाई. पाटलिपुत्र थाना की पुलिस हाेटल पहुंची और दाे युवकाें काे गिरफ्तार करने के साथ ही पीड़िता काे थाना लेकर आ गई.
पीड़िता के बयान पर रमजान और परवेज नामक दो युवकों के खिलाफ रेप और पाॅक्साे एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. रमजान दानापुर का रहने वाला है, जबकि परवेज फुलवारीशरीफ के नया टाेला का निवासी है. पीड़िता पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित एक काॅलाेनी में रहती है. पीड़िता की उम्र करीब 17 साल है, जबकि दाेनाें आराेपित 20-22 साल के हैं.