अपराध
बेखौफ गुंडागर्दी : हत्या कर फेसबुक पर दी चेतावनी- साथ रहे तो ठीक, खिलाफत की तो इंतकाम बहुत बुरा होगा
Paliwalwaniहरियाणा | बदमाश किस तरह से बेखौफ हैं, इसका अंदाजा गुरुवार को दोदवा गांव राजेंद्र उर्फ सेठी की हत्या की घटना से लगा सकते हैं। हत्या के 13 मिनट बाद ही आरोपी मनप्रीत उर्फ गोलू ने अपने फेसबुक पर घटना की पोस्ट डाली। अपने साथ गैंगस्टर काला जठेड़ी का नाम भी लिखा है। आरोपी ने पोस्ट में लिखा- सेठी मार दिया, गाम आलो ठा ले आओ खेत में तै। भाई काला जठेडी जिंदाबाद। इसके बाद आरोपी ने दूसरी पोस्ट में ग्रामीणों को धमकी देते हुए लिखा- जो हमारे साथ होगा। शहर में वही सबसे बड़ा होगा। वरना इंतकाम बहुत बुरा होगा और श्मशान में पड़ा होगा। श्मशान घाट भर दूंगा, दोदवा का अगर कोई हमारे खिलाफ चलेगा।
आरोपी ने गोलू सूटर के नाम से फेसबुक अकाउंट बनाया है। इस पर पोस्ट के साथ एक फोटो भी अपलोड है, जिसमें 6 हथियार दिखाई दिए। इनमें दो हथियार हाथों में उठाकर और अन्य 4 हथियार और कारतूस रखे हुए हैं। अकाउंट पर अन्य कई फोटो हथियार के साथ अपलोड किए हैं।
आरोपी द्वारा फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डालने का पता चला है। काला जठेड़ी गैंग के साथ उसके संबंध है या नहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। पुलिस ने करीब 15 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - निकिता खट्टर, एएसपी, गोहाना।