अपराध

पहचान छुपाने के नियत से पेट्रोल डालकर शव को जला दिया : नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार

Paliwalwani
पहचान छुपाने के नियत से पेट्रोल डालकर शव को जला दिया : नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार
पहचान छुपाने के नियत से पेट्रोल डालकर शव को जला दिया : नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार

कोरबा : करतला से लगभग 2 किलोमीटर आगे करतला नाला में अज्ञात युवक का शव पाया गया था. अज्ञात आरोपियों ने अज्ञात युवक का हत्या कर शव की पहचान छुपाने के नियत से पेट्रोल डालकर शव को जला दिया गया था. मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या करने में प्रयुक्त किए गए हथियार, वाहन सहित मोबाईल जब्त कर लिया है.

5 मार्च 2022 को थाना प्रभारी करतला उप निरी राजेश चंद्रवंशी को सूचना मिला कि थाना करतला से लगभग 2 किलोमीटर आगे करतला नाला के पास एक अधजला शव पड़ा हुआ है. मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी करतला एवं सायबर सेल कोरबा के साथ विशेष टीम का गठन किया गया. साथ ही घटना स्थल पर फोरेसिंक एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वायड की टीम को भेजा गया एवं विवेचना में लगे टीम को अलग-अलग जिम्मेदारी सौपा गया. एक टीम को अज्ञात युवक के शव का पहचान, एक टीम को आस-पास के क्षेत्र के संदेहियो के बारे में पतासाजी, एक टीम को घटना स्थल एवं आस-पास के सीसीटीवी फुटेज एवं एक टीम को तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने की जिम्मेदारी दी गई. टीम द्वारा लगभग 200 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया एवं 100 से अधिक संदेहियो से पूछताछ की गई.

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से मुआयना कर अज्ञात युवक के शव का पहचान एवं आरोपियों की तलाश शुरू की गई. चूंकि मृतक का शरीर पूरी तरह जल गया था जिसे पहचान करना मुश्किल हो रहा था, किन्तु मजबूत सूचना तन्त्र के आधार पर मृतक की पहचान कृष्णा गंगावने पिता राजेश गंगावने निवासी रानी रोड मस्जिद के पीछे कोरबा के रूप में हुआ जो कि फेरी लगार प्लास्टिक सामानो का बिक्री करने का काम करता था. मामले में मृतक की पहचान हो चुकी थी किन्तु अज्ञात हत्यारे पुलिस के पहुॅच से दूर थे. इसी दौरान टीम को मृतक कृष्णा गंगावने का वाहन (छोटा हाथी) ग्राम चचिया के आगे लावारिस हालत में मिला जिसे टीम द्वारा बरामद किया गया.

एक टीम के द्वारा मृतक के जान-पहचान दोस्त एवं रिश्तेदारो के बारे में जानकारी एकत्रित कर एवं उनकी गतिविधियो पर नजर रख रही थी जिन्हे पता चला कि मृतक कृष्णा गंगावने की दोस्ती अमन भवरे, राजू यादव, रामजनम यादव एवं एक नाबालिक से थी सभी लोग एक ही व्यापार में लगे हुए थे. यह भी ज्ञात हुआ कि मृतक कृष्णा गंगावने एवं अमन भवरे के परिवार में लेन-देन को लेकर कोई विवाद था. सीसीटीवी फुटेज खंगालने मे लगी टीम ने पाया कि दिनांक 4.3.2022 के शाम करीब 5 बजे मृतक अपने महेन्द्रा जीतो वाहन में उरगा भैसमा करतला होकर हाटी की ओर जाते हुए दिख रहा है. उसके पीछे 2 मोटर सायकल मे 4 लोग जाते हुए एवं लगभग 11 बजे रात को वही मोटर सायकल में वापस आते हुए दिखाई दे रहे है. किन्तु मृतक का महेन्द्रा जीतो वाहन वापस नही आया है. इस आधार पर तकनीकी टीम द्वारा संदेही अमन भवरे, राजू यादव, रामजनम यादव, एक नाबालिक एवं अन्य संदिग्धो पर बारीकी से पड़ताल किया गया एवं संदेही अमन भवरे, राजू यादव, रामजनम यादव एवं एक नाबालिक से लगातार एवं कई चरणो मे अलग-अलग पूछताछ किया. हर बार के पूछताछ पर संदेही के बयान में कुछ न कुछ अंतर आ रहा था. इस आधार पर सख्ती से पूछताछ की गई तब आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. जिन्होंने बताया कि अमन भवरे, राजू यादव, रामजनम यादव एवं एक नाबालिक सभी आपस में दोस्त है. मृतक कृष्णा गंगावने घरेलू प्लास्टिक सामान, महेन्द्रा जीतो वाहन में भरकर फेरी लगाकर बेचता था. करीब 4-5 साल पहले कृष्णा गंगावने के मम्मी-पापा से अमन भवरे की मॉ 1 लाख रूपये उधार ली थी जिसका ब्याज सहित करीब 4 लाख हो गया था. कृष्णा गंगावने के माता-पिता ब्याज का पैसा दो बोलकर परेशान कर रहे थे. करीब तीन माह पहले अमन भवरे की मॉ अपना जमीन बेचकर 1 लाख 70 हजार रूपये कृष्णा के मम्मी-पापा को वापस की थी उसके बाद भी 2लाख रूपये और दो बोलकर परेशान कर रहे थे. इस बात को लेकर अमन भवरे के मन में बदले की भावना उठ रही थी कि मात्र 1 लाख रूपये उधार देने के बाद भी ब्याज सहित 4 लाख रूपये देना पड़ रहा है साथ ही ब्याज का रकम लौटाने के लिए जमीन बेचना पड़ा है. इसलिए अमन भवरे ने कृष्णा गंगावने की हत्या का प्लान तैयार किया और प्लान में अपने साथी राजू यादव, रामजनम यादव और एक नाबालिक को शामिल किया.  मृतक कृष्णा गंगावने से बातचीत कर उसके गतिविधियो पर नजर रखना शुरू किया. कुछ दिन पहले ईतवारी कोरबा बाजार सिंधी दुकान से सब्जी काटने का बड़ा चाकू खरीदा. आरोपियों पता चला कि मृतक कृष्णा गंगावने सामान बिक्री करने हाटी तरफ जायेगा तब सभी लोग उसी दिन मर्डर करने का प्लान बनाया. शाम करीब 4  बजे कृष्णा गंगावने अपने महेन्द्रा जीतो वाहन से सामान भरकर हाटी की ओर निकला उसके पीछे-पीछे अमन भवरे और एक नाबालिक मोटर सायकल में एवं राजू यादव और रामजनम यादव, मोटर सायकल में पीछा करने लगे. जब मृतक करतला के आगे पुल के पास पहॅुचा तो सभी लोग मिलकर मृतक को रूकवाये और गाड़ी से उतारकर लगभग 100 मीटर दूर खेत में ले गए और सब्जी काटने वाले चाकू से मृतक के सिर के पीछे तरफ वार कर हत्या कर दिए और मृतक के पेन्ट और जूता को उतार कर गाड़ी के सीट पर रख दिए फिर मृतक कृष्णा गंगावने के जीतो वाहन में जूट का बोरा लाकर, बोरे से लाश को ढंककर बॉटल में पेट्रोल निकालकर पेट्रोल छिड़ककर कृष्णा गंगावने  के शव को आग लगाकर जला दिया फिर पुलिस को भ्रमित करने के लिए कृष्णा गंगावने के जीतो वाहन को चचिया ढ़ाबा के पीछे पसरखेत रोड़ में ले जाकर खड़ी कर दिए और कृष्णा गंगावने के मोबाईल को बंद करके जहॉ गाड़ी को खड़ा किये थे उसके आगे फेक दिए. मामले में सभी आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News