अपराध
अंधे कत्ल का पर्दाफाश : जीजा ने साली से दरिंदगी की फिर कर दी हत्या
Paliwalwaniबैढन : कोतवाली क्षेत्र में 25 मार्च को हुई घटना का पर्दाफाश पुलिस ने किया. नर्सिग छात्रा की गला रेतकर शव में लगा दी थी आग. कोतवाली क्षेत्र में नर्सिंग छात्रा की अधजली मिली लाश के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.
छात्रा के साथ उसके जीजा ने पहले दरिंदगी की फिर बचने के लिए गला रेतकर उसकी हत्या कर दी थी. साक्ष्य छिपाने के लिए शव को जलाकर हादसे का रूप देने की कोशिश की थी. पुलिस न आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बैढन थाना क्षेत्र के गनियारी में नर्सिंग छात्रा की अधजली लाश मिली थी. मौके पर मिले हत्या के सुराग पर पुलिस ने पड़ताल की तो कातिल उसका जीजा ही निकला. उसने पहले साली के साथ बलात्कार किया और फिर पकड़े जाने के डर से वारदात के दूसरे दिन सुनियोजित तरीके से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी थी. इसे हादसा दिखाने के लिए शव को जला दिया था.
दरअसल छात्रा छोटी बहन के साथ जीजा के घर पर ही रहती थी. बड़ी बहन को बच्चा हुआ तो वह अपने मायके चली गई थी. वहीं घटना के एक दिन छोटी बहन भी चली गई थी. नर्सिंग छात्रा को अकेले पाकर जीजा ने पहले दरिंदगी की और फिर उसके अगले दिन हत्या कर दी.
सीसीटीवी से मिला सुराग : शहर में लगे सीसीटीपी फुटेज से पुलिस सुराग लगाने में जुटी थी. इस दौरान पता चला कि आरोपी घटना की रात होटल से पैदल घर गया था और तड़के फिर होटल आया था. छात्रा के शरीर में चाकू के मिले निशान से हत्या की पुष्टि हुई थी. इसी आधार पर पुलिस आरोपी जीजा तक पहुंची. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.