अपराध
अश्लील फोटो एवं वीडियो बनाकर ब्लैकमेलर अनिल मौर्य बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार
जगदीश राठौर![अश्लील फोटो एवं वीडियो बनाकर ब्लैकमेलर अनिल मौर्य बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार अश्लील फोटो एवं वीडियो बनाकर ब्लैकमेलर अनिल मौर्य बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार](https://cdn.megaportal.in/uploads/old/1_1626962583-blackmailer-anil-maurya-arrested.jpg)
जावरा. (जगदीश राठौर की रिपोर्ट) जावरा शहर थाना पुलिस ने अश्लील फोटो एवं वीडियो बनाकर एक युवती के साथ ब्लैकमेल करने एवं करीब 8 माह तक अनेक मर्तबा बलात्कार करने के आरोप में मंदसौर जिले के गरोठ निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं. शहर थाना प्रभारी वीडी जोशी ने मीडिया को बताया कि मंदसौर जिले के गरोठ निवासी अनिल पिता रमेश मौर्य आयु 35 वर्ष ने हर्बल न्यूट्रिशन प्रोडक्ट कंपनी में कार्यरत एक सहयोगी युवती के साथ प्रेम प्रसंग शुरू किया और उसके जावरा स्थित कार्यालय/निवास पर युवती के माता-पिता की अनुपस्थिति में करीब 8 माह तक अनेक मर्तबा बलात्कार करता रहा. उसने सोशल मीडिया पर यह मैसेज फॉरवर्ड कर यह भ्रम फैलाया की कि वह मेरी मंगेतर है और मैंने उसे शादी कर ली हैं. युवती की लिखित शिकायत के बाद मामले की जांच की गई, जांच के उपरांत उक्त युवती का जावरा न्यायालय में धारा 164 में बयान पंजीबद्ध किए गए तथा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बलात्कार, धमकी एवं सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने की भारतीय दंड विधान की प्रचलित धारा में पंजीबद्ध किया हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.जगदीश राठौर...✍️