अपराध

भाजपा पार्षद पति की हत्या की कोशिश

paliwalwani
भाजपा पार्षद पति की हत्या की कोशिश
भाजपा पार्षद पति की हत्या की कोशिश

रायगढ़.

रायगढ़ में वार्ड क्रमांक-30 के भाजपा पार्षद पति पर दो लोगों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। उनके सिर पर 11 टांके लगे हैं। रात में समय मुक्तिनाथ प्रसाद (42) इंदिरा नगर किसी परिचित को घर छोड़ने गया था। तभी वहां रहने वाले श्रेयांश ठाकरे और रूपेश खरे सिद्दी विनायक काॅलोनी के गेट के पास आपस में विवाद कर रहे थे। 

जिसे देख मुक्तिनाथ ने समझाया और वापस घर जाने लगा, तो उसे दोनों युवकों ने बुलाया और गाली-गलौज करते हुए सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इससे मुक्तिनाथ के सिर पर गंभीर चोटें आई है। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। मामले की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। 

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की है। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सुबह पार्षद पति और वार्डवासी ने कोतवाली के सामने चक्काजाम कर दिया। मुख्य रोड पर बैठकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। जिसके बाद पुलिस के नगर पुलिस अधीक्षक और अन्य जवान मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाइश दी। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News