अपराध
आमेट अपराध : नाबालिग से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
सरदारगढ़ । आमेट थाना क्षेत्र के सरदारगढ़ गांव की एक स्कूली नाबालिग छात्रा से बलात्कार का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आमेट थाने में मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी दलपतसिंह ने बताया कि सरदारगढ़ निवासी बालिका ने अपनी स्कूल की प्रिंसिपल के साथ थाने में आकर रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि प्रकाश पुत्र कालूराम जाट निवासी सरदारगढ़ उसे बहला-फुसलाकर रावों का खेड़ा रोड की ओर जंगल में ले गया। एकांत में उसने छात्रा के साथ बलात्कार किया। पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच कांस्टेबल लालाराम को सौंपी। नाबालिक का मेडिकल स्वास्थ केन्द्र पर करवाया गया। पुलिस की तर्त्परता से आरोपी को पकड़ा गया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406