अपराध
फांसी के फंदे पर झूली विवाहिता, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या आरोप
नीरज परिहारआगरा-बाह। थाना जैतपुर के अंतर्गत गांव सुजानपुरा में एक विवाहिता ने फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंचे पर जिन्होंने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार छोटेलाल निवासी बारामद्न थाना सीरपुर फिरोजाबाद ने अपनी पुत्री महादेवी उम्र 22 वर्ष की शादी 2 वर्ष पूर्व राम लखन पुत्र राधेश्याम निवासी सुजानपुरा थाना जैतपुर के साथ धूमधाम से की थी शुक्रवार को विवाहिता अपने कमरे में पंखे पर फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली जिसकी जानकारी विवाहिता के मायके वालोैं पता चली जिस पर वह तत्काल सुजानपुरा पहुंचे औरइसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी विवाहिता के परिजनों का आरोप है की ससुरालीजन शादी के बाद से ही विवाहिता का दहेज के लिए उत्पीड़न कर रहे थे और मायके से दहेज की मांग कर रहे थे जिसके चलते उन्होंने विवाहिता को फांसी के फंदे पर लटका कर हत्या कर दी। विवाहिता के परिजनों ने सास प्रेमा देवी, ससुर राधेश्याम, पति राम लखन, ननद रेखा ,के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
नीरज परिहार (पिनाहट,बाह क्षेत्र) आगरा
www.paliwalwani.com