अपराध
सुपर कॉरिडोर पर 40 वर्ष युवक की पत्थरो से कुचल कर हत्या
Paliwalwaniइंदौर : सुपर कॉरिडोर पर एक 40 वर्ष युवक की पत्थरो से कुचल कर हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया हैं. मृतक की पहचान महेंद्र पिता कालू सिंह भाटी निवासी गांधी नगर इंदौर के रूप में हुई. पूलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर मौके पर पहुंची. शव को बरामद कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. पुलिस हत्या करने वालों को जल्द पकड़ने का दावा किया.
सूत्रों के मुताबिक मृतक के भाई ने एक निजी चैनल को बताया कि महेंद्र भाटी के सिर पर चोट के निशान थे. उसकी अभी शादी नहीं हुई थी. हालांकि मृतक के भाई को किसी पर भी हत्या का शक या आशंका नहीं हैं. जबकि पुलिस बताया की मुतक के बारे में फिलहाल अभी कुछ नहीं कहा जा सकता हैं. जांच चल रही हैं और जांच के आधार पर ही हत्या की पुष्टि हो पाएगी.