चित्तौड़गढ़

श्री सांवलिया सेठ का भंडार खुला : कितने करोड़ की निकली चढ़ावा राशि जानिये

paliwalwani
श्री सांवलिया सेठ का भंडार खुला :  कितने करोड़ की निकली चढ़ावा राशि जानिये
श्री सांवलिया सेठ का भंडार खुला : कितने करोड़ की निकली चढ़ावा राशि जानिये

श्री सांवलिया.

चित्तौड़गढ़ श्री सांवलिया जी का 24 मार्च 2024 को भंडार खोला गया था. पहले दिन बैंक कर्मियों की छुट्टी होने के कारण बंडल बनाकर स्ट्रॉन्ग रूम में रख दिया था. मंगलवार को आगे की गिनती हुई. दोनों दिनों को मिलाकर लगभग 13 करोड़ 1 लाख 80 हजार रुपयों की काउंटिंग हुई है. सोने-चांदी का तोल अभी भी बाकी है.

मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलिया जी मंदिर में हर दिन हजारों भक्त आकर मन्नत करते है. मन्नत पूरी होने पर अलग-अलग चढ़ावा चढ़ाते है. यहां हर महीने करोड़ों में रुपयों का चढ़ावा आता है. इस बार डेढ़ महीने बाद भंडारा होलिका दहन के दिन खोला गया. 

उस दिन करीब साढ़े 4 करोड़ रुपयों की गिनती हुई थी. रुपयों का बंडल बनाकर स्ट्रॉन्ग रूम रख दिया था. मंगलवार को दूसरे राउंड की काउंटिंग सुबह शुरू हुई. शाम तक दोनों राउंड को मिलाकर कुल 13 करोड़ 1 लाख 80 हजार रुपए गिने गए. बाकी की गिनती बुधवार को की जाएगी. मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर ने बताया कि भंडारे से निकले सोने चांदी और भेंट कक्ष में मिले सोने चांदी का तोल आखरी दिन किया जाएगा. 

इस दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार (एडीएम), मंदिर मंडल के सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, भैरूलाल सोनी, अशोक शर्मा, ममतेश शर्मा, श्रीलाल पाटीदार, नायब तहसीलदार घनश्याम जरवाल, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर मौजूद थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News