चित्तौड़गढ़
मेनारिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर 22 को रक्तदान शिविर
Rajesh Joshi, Sangeeta Joshiआसावरा माता । अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर मेनारिया समाज के नवयुवाओं ने 22 नवबंर 2020 को अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज धर्मशाला आसावरा माता जी भदेसर चित्तौड़गढ, राजस्थान में सुबह 10 : 00 बजे से एक रक्तदान शिविर का आयोजन विशाल रूप से आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमें आप सभी की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है। समाज के युवाओं के द्वारा आयोजित रक्तदान महादान शिविर में भाग लेकर हमें प्रोत्साहित करते हुए अपना रक्तदान अवश्य करें, आपके द्वारा दिया गया रक्तदान किसी अंजान व्यक्ति की जान बचा सकता है। 22 नवंबर को समय निकलकर एक बार जरूर आईए।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406