चित्तौड़गढ़
श्री लाभ मुनि जन सेवा ट्रस्ट मंदसौर द्वारा विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन
paliwalwaniनिम्बाहेड़ा.
श्री लाभ मुनि जन सेवा ट्रस्ट मंदसौर के तत्वावधान में प्रदीप लोढा, पूर्व पार्षद रानी लोढ़ा ने अपने सुपौत्र ह््रदिथ के प्रथम जन्म उत्सव के अवसर पर निशुल्क नेत्र जांच एवम मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन ज्ञानसुरी मंदिर परिसर में किया गया, जिसमे 200 मरीजों की जांच की गई और 30 मरीजों का सफल ऑपरेशन 3 दिसम्बर 24 को किया गया.
पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जितेंद्र सिंघवी ओर भोपाल सिंह बोड़ाना द्वारा शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया. तत्पश्चात मरीजों की जांच प्रारम्भ हुई. इससे पूर्व लोढा परिवार द्वारा सभी अतिथियों का उपरना ओढा कर सम्मान किया गया.
शिविर में चांदमल विरानी, सागरमल विरानी, दिलीप मोदी, सुभाष मांडावत, शिवजी वात्रा हिमांशु बेरवा, श्याम सुंदर अग्रवाल, सीमा जिन्नाणी, लक्ष्मी कोठारी, लीला सोनी, माधुरी अग्रवाल, किरण नाहर, रेखा सोलंकी एवम नगर की कई सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों आदि सभी ने शिविर का अवलोकन किया.