छत्तीसगढ़

पत्नी की हत्या करने वाला हत्यारा पति गिरफ्तार

paliwalwani
पत्नी की हत्या करने वाला हत्यारा पति गिरफ्तार
पत्नी की हत्या करने वाला हत्यारा पति गिरफ्तार

रायपुर. विजय तिवारी ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह प्रोफेसर कालोनी मार्ग पुरानी बस्ती रायपुर में रहता है तथा कलर्स माल पचपेडी नाका रायपुर के बाजू में नवनिर्माणधीन कमर्शियल काम्पलेक्स में मैनेजर का कार्य करता है. प्रार्थी दिनांक 9 नवबंर 2024 को शाम को नवनिर्माणधीन कमर्शियल काम्पलेक्स में देख-रेख करने के लिये गया था.

इसी दौरान काम्पलेक्स में काम करने वाले कुछ मजदूरों द्वारा बताया गया कि नवनिर्माणधीन काम्पलेक्स के दीवाल के पास किसी महिला का बाल का गुच्छा पड़ा है, व दीवार किनारे से बदबु आ रहा है. जिसकी सूचना पुलिस को देने पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल पर जाकर, जहां से बदबु आ रहा था उस जगह को देखे तो ईट व सीमेंट पत्थर से दबा हुआ था. जिसे हटवाकर देखे तो एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष का सड़ा-गला शव पड़ा था, कि सूचना पर थाना न्यू राजेन्द्र नगर में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया.

मर्ग जांच के दौरान शव का पी.एम. कराया गया, पी.एम. रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा किसी ठोस वस्तु से मृतिका के सिर पर मारकर हत्या करना बताये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 471/24 धारा 103 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.

हत्या की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर को अज्ञात आरोपी की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया.

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी एवं निर्माणाधीन काम्लेक्स में कार्यरत मजदूरों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात मृतिका व अज्ञात आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्र कर पतासाजी करना प्रारंभ किया गया.

टीम के सदस्यों द्वारा निर्माणाधीन काम्पलेक्स के लेबर क्वाटर में रहने वाले मजदूरों के संबंध में पतासाजी करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि लेबर क्वाटर में रहने वाले दंपत्ति सुनीता ध्रुव एवं रामेश्वर दीवान नहीं है एवं उनके क्वाटर में ताला लगा हुआ है व दोनों के मोबाईल फोन भी बंद है. जिस पर सुनीता ध्रुव के परिवार के सदस्यों को बुलाकर शव का शिनाख्त कराने पर उसकी मां द्वारा शव की पहचान अपनी पुत्री सुनीता ध्रुव के रूप में करने के साथ ही उसके द्वारा बताया गया कि सुनीता ध्रुव ने पिथौरा महासमुंद निवासी रामेश्वर दीवान से प्रेम विवाह किया था एवं दोनों अपने परिवार से अलग रहते थे.

चूंकि रामेश्वर दीवान भी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था एवं उसका मोबाईल फोन भी बंद था. जिससे टीम के सदस्यों को उस पर शक हुआ एवं रामेश्वर दीवान की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया. रामेश्वर दीवान के छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड कार्यवाही करने के साथ ही मुखबीर लगाकर उसकी पतासाजी की जा रहीं थी.

इसी दौरान टीम के सदस्यों को रामेश्वर दीवान की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दौरान रामेश्वर दीवान को पकड़ा गया. घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर रामेश्वर दीवान बताया कि दिनांक 31नवबंर 2024 की रात्रि उसका अपनी पत्नि सुनीता ध्रुव के साथ मजदूरी पैसा की बात को लेकर विवाद हुआ, जिससे वह गुस्से में पास पड़े लोहे की हथौड़ी से सुनीता ध्रुव के सिर पर मारकर उसकी हत्या कर दिया एवं शव को घटना स्थल पास पड़े मलबा में दबाकर फरार हो गया. जिस पर आरोपी रामेश्वर दीवान को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News