छत्तीसगढ़

भाजपा विधायक रिकेश सेन ने सुप्रीम कोर्ट के 5 वकीलों को किया हायर : दुर्ग दरिंदगी केस लड़ेंगे

paliwalwani
भाजपा विधायक रिकेश सेन ने सुप्रीम कोर्ट  के 5 वकीलों को किया हायर : दुर्ग दरिंदगी केस लड़ेंगे
भाजपा विधायक रिकेश सेन ने सुप्रीम कोर्ट के 5 वकीलों को किया हायर : दुर्ग दरिंदगी केस लड़ेंगे

दुर्ग.

दुर्ग में मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से स्थानीय वकीलों के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट के पांच वकीलों की टीम केस लड़ेगी. इस बात की जानकारी देते हुए वैशाली नगर से भाजपा विधायक रिकेश सेन ने कहा कि हमारी कोशिश है कि पीड़ित पक्ष को जल्द न्याय मिले.

विधायक रिकेश सेन ने मीडिया से चर्चा में बताया कि बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में भिलाई के वकील राजकुमार तिवारी निःशुल्क सेवा देंगे. वहीं सुप्रीम कोर्ट के पांच वकीलों की टीम भिलाई आएगी. हम लगातार उनके संपर्क में हैं. बांसुरी स्वराज से भी बातचीत चल रही है.

इस कानूनी लड़ाई में वकीलों का जो भी खर्च होगा, मैं खुद जनसहयोग से वहन करूंगा. रिकेश सेन ने कहा कि सबूत के अभाव में लोग छूट जाते हैं. मैं अभी दिल्ली गया था, जहां मैंने पांच बड़े वकीलों से मुकदमा लड़ने की बात की है. इसके साथ तय किया कि स्थानीय स्तर में दुर्ग जिले के पांच अधिवक्ता नि:शुल्क इस पूरे प्रकरण को देखेंगे.

सबसे बड़े क्रिमिनल वकील राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में पांच लोगों का पैनल इस मामले को देखेगा. उन्होंने कहा कि इसका पूरा खर्च जन सहयोग से हम वहन करेंगे. मुझे लगता है अगर ऐसे प्रयास होंगे तो निश्चित रूप से आरोपी को फांसी के तख्ते तक पहुंचाएंगे.

बच्ची परिजनों को सहयोग मिले इसको लेकर सरकार ने व्यवस्था कर ली है. उसके परिवार को कुछ सहयोग दिया जाएगा. अभी तो आरोपी को फांसी के तख्ते तक पहुंचना है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News