Tuesday, 29 July 2025

छत्तीसगढ़

रायपुर में 386 पुलिसकर्मी इधर से उधर, SSP ने जारी किया ट्रांसफर का आदेश

indoremeripehchan.in
रायपुर में 386 पुलिसकर्मी इधर से उधर, SSP ने जारी किया ट्रांसफर का आदेश
रायपुर में 386 पुलिसकर्मी इधर से उधर, SSP ने जारी किया ट्रांसफर का आदेश

रायपुर. राजधानी रायपुर में पुलिस विभाग ने एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए 386 प्रधान आरक्षकों और आरक्षकों का तबादला कर दिया है। बता दें, 386 पुलिसकर्मियों के तबादला लिस्ट में और 96 प्रधान आरक्षक, 5 महिला प्रधान आरक्षक, 278 आरक्षक और 7 महिला आरक्षक शामिल हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर जारी किए गए इस आदेश से शहर के कई थानों में लंबे समय से पदस्थ पुलिसकर्मियों को अब नए थानों में जिम्मेदारी दी गई है।यह बदलाव (CG Police Transfer) केवल रायपुर जिले की सीमा के भीतर किया गया है, यानी सभी स्थानांतरण जिले के भीतर थानों के बीच ही हुए हैं।

पुलिस विभाग के इस फैसले (CG Police Transfer) का उद्देश्य साफ है- न्यायिक निष्पक्षता, प्रशासनिक पारदर्शिता और कानून-व्यवस्था की मजबूती। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, कई पुलिसकर्मी पिछले कई वर्षों से एक ही थाने में तैनात थे, जिससे स्थानीय संबंधों के चलते कई बार पुलिसिंग की निष्पक्षता प्रभावित हो सकती थी। ऐसे में अब उन्हें दूसरे थानों में भेजा गया है ताकि वे नई जगह पर निष्पक्षता और ऊर्जा के साथ काम कर सकें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने साफ किया है कि यह तबादला सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा है। शहर की बदलती सुरक्षा चुनौतियों, जनसंख्या वृद्धि, और विभिन्न थानों में दर्ज केस लोड को देखते हुए यह फेरबदल आवश्यक था। SSP ने कहा कि इस निर्णय से पुलिसिंग की गुणवत्ता में सुधार होगा और आम जनता को और अधिक पारदर्शी व संवेदनशील पुलिस व्यवस्था मिलेगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News