बॉलीवुड
मुनव्वर फारूकी की इस हरकत से बिग बॉस के घर में मचा कोहराम
Paliwalwaniसलमान खान के बाद बिग बॉस 17 में आज यानी रविवार की रात खान ब्रदर्स सोहेल खान और अरबाज खान ने सभी कंटेस्टेंट के खूब मजे लिए. वीकेंड के वार में जहां सलमान ने ईशा मालवीय की खूब क्लास लगाई, वहीं अब सोहेल और अरबाज ने भी समर्थ जुरेल की गर्लफ्रेंड का खूब मजाक उड़ाया.
अभिषेक कुमार बोलते है कि मैं यहां गेम खेलने आया हूं और शुरु से वही कर रहा हूं. इस पर ईशा चिल्लाते हुए कहती हैं कि मुझे मत सुना ये सब और मैं अपनी मर्जी से जो मन करेगा वो करुंगी. तभी समर्थ बीच में आते है और ईशा को शांत कराते हैं.
आज घर में कॉफी के ऊपर घर में घमासान मच गया. मुनव्वर फारूकी ने राशन से कॉफी चुरा ली. जिसका पता लगने पर घर में कंटेस्टेंट के बीच खूब लड़ाई हुई. विक्की और ऐश्वर्या शर्मा दोनों ने ही खूब हंगामा किया.
राशन का सारा मक्खन अंकिता लोखंडे ने चुरा कर बाथरुम में ले जाकर छिपा दिया, जिसके बाद सारे घर वाले इकट्ठा होकर लड़ने लगते हैं. अभिषेक और मुनव्वर के बीच तीखी बहस हुई. मुनव्वर ने कॉफी छिपाकर चड्डी में छिपाकर रख ली. इसके बाद विक्की जैन भड़कते है कि आप ऐसा नहीं कर सकते हो.
अंकिता लोखंडे अभिषेक को बोलती हैं कि मैं कॉफी के लिए सिर्फ अपने लोगों के लिए लड़ ही थी, इस पर अभिषेक कहते है मैं लोगों के लिए नहीं यहां अपने लिए खेल रहा हूं. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को कहते हैं कि आप बहुत लालची हैं, बीच में आकर विक्की जैन कहते हैं कि तू चूप रह और अपना काम कर.