बॉलीवुड

अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' की स्क्रीनिंग रोकी, प्रदर्शनकारी ने फाड़े मूवी पोस्टर

Paliwalwani
अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' की स्क्रीनिंग रोकी, प्रदर्शनकारी ने फाड़े मूवी पोस्टर
अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' की स्क्रीनिंग रोकी, प्रदर्शनकारी ने फाड़े मूवी पोस्टर

चंडीगढ़. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे कुछ किसानों ने पंजाब के होशियारपुर में पांच सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को दिखाए जाने से रोक दिया. प्रदर्शनकारियों ने सिनेमाघर के बाहर लगे ‘सूर्यवंशी’ के पोस्टर फाड़ डाले. इन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का इसलिए विरोध कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने उनके विरोध का समर्थन नहीं किया था.

भारतीय किसान यूनियन (कादियान) के कार्यकर्ता संगठन की जिला इकाई के अध्यक्ष स्वर्ण धुग्गा की अगुवाई में ये प्रदर्शन कर रहे थे. संगठन के लोगों ने शहर के शहीद उधम सिंह पार्क से स्वर्ण सिनेमा तक फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के विरोध में मार्च भी किया. उन लोगों ने सिनेमाघर मालिकों को फिल्म दिखाने से रोक दिया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे फिल्म दिखाने की इजाजत तब तक नहीं देंगे, जब तक कि कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लिया जाता है.

पिछले साल नवंबर से सैकड़ों किसान दिल्ली बॉर्डर पर इन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग लेकर धरने पर बैठे हैं. उनका दावा है कि ये कृषि कानूनों उन्हें कॉर्पोरेट की दया पर छोड़ देंगे. वे कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की भी मांग कर रहे हैं. दूसरी तरफ किसान संगठनों के साथ इस गतिरोध को तोड़ने के लिए 11 दौर की बातचीत कर चुकी केंद्र सरकार इस बात पर कायम है कि नए कृषि कानून किसान समर्थक हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News