बॉलीवुड
जाने माने बॉलीवुड सितारे रमेश देव का हार्ट अटैक से निधन
Paliwalwaniनई दिल्ली: वरिष्ठ अभिनेता रमेश देव का 93 साल की उम्र में निधन हो गया. रमेश देव ने 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था, वे मराठी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर थे और कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया. रमेश देव का निधन हार्ट अटैक से हुआ उनकी मृत्यु से फैंस काफी उदास हैं. उनके बेटे अजिंक्य देव ने उनके निधन की खबर दी.
रमेश देव का निधन
तीन दिन पहले जब रमेश देव ने अपना 93वां जन्मदिन मनाया तो किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि बर्थडे मनाने के बाद इतनी जल्दी वो दुनिया छोड़ देंगे. जन्मदिन के मौके पर फैंस ने उनकी लंबी उम्र की दुआ भी की थी. आपको बता दें, रमेश देव ने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया, जिसमें कोरा कागज और खिलौना भी शामिल है. उन्होंने मराठी फिल्मों और मराठी थिएटर में भी काम किया था.
कई हिंदी फिल्मों में किया काम
रमेश देव का बालीवुड फिल्मों का सफर राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म आरती से शुरू हुआ था. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई यादगार फिल्में दीं. उनकी प्रमुख फिल्में हैं-
आजाद देश के गुलाम, घराना, सोने पे सुहागा, गोरा, मिस्टर इंडिया, कुदरत का कानून, दिलजला, प्यार किया है प्यार करेंगे, इलज़ाम, पत्थर दिल, , मैं आवारा हूं, तकदीर, श्रीमान श्रीमती, दौलत, अशान्ति, हथकड़ी, खुद्दार, दहशत, बॉम्बे एट नाइट, हीरालाल पन्नालाल, यही है जिंदगी, फकीरा, आखिरी दांव, सुनहरा संसार, ज़मीर, एक महल हो सपनों का, सलाखें, 36 घंटे, प्रेम नगर, गीता मेरा नाम, कोरा कागज, कसौटी, जैसे को तैसा, जमीन आसमान, जोरू का गुलाम, बंसी बिरजू, यह गुलिस्तां हमारा, हलचल, मेरे अपने, संजोग, बनफूल, आनन्द, दर्पण, खिलौना, जीवन मृत्यु, शिकार और सरस्वतीचन्द्र.