बॉलीवुड

Rakhi Sawant : एक्ट्रेस राखी सावंत की अचानक बिगड़ी तबियत

paliwalwani
Rakhi Sawant : एक्ट्रेस राखी सावंत की अचानक बिगड़ी तबियत
Rakhi Sawant : एक्ट्रेस राखी सावंत की अचानक बिगड़ी तबियत

मुंबई. राखी सावंत (Rakhi Sawant) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की अचानक तबियत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती (Admitted to Hospital) करवाया गया है. कई दिनों से राखी सुर्खियों में अलग-अलग कारणों से बनी हुई हैं. कुछ वक्त पहले ही वो दुबई से मुंबई वापस लौटी हैं. अब एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें अस्पताल के बेड पर देखा जा सकता है. उनकी आंखें बंद हैं और डॉक्टर उनका ख्याल रखा रहे हैं.

अस्पताल में भर्ती हुईं राखी सावंत

जानकारी के मुताबिक, राखी सावंत दिल की गंभीर बीमारी का सामना कर रही हैं. इसी की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्हें असल में क्या दिक्कत हुई है इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की गई थी. राखी ने बातचीत में बताया है कि उन्हें हार्ट प्रॉब्लम हुई है. अभी वो बात नहीं कर सकतीं. मुझे 5-6 दिनों तक आराम की जरूरत है. राखी ने कहा कि उन्हें प्राइवसी और टाइम की जरूरत है. उन्होंने ये नहीं बताया है कि वो कौन-से अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि अभी एक्ट्रेस के परिवार ने उनकी बीमारी को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

अस्पताल से आई फोटोज सोशल मीडिया पर

राखी सावंत की अस्पताल से आई फोटोज सोशल मीडिया पर छा गई हैं. उनके फोटोज को देखकर फैंस और यूजर्स को बड़ा झलका लगा है. यूजर्स उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘यार जैसी भी है वो एक अलग बात है, लेकिन अस्पताल में कोई न जाए.’ वहीं कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो राखी के अस्पताल जाने की बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. यूजर्स को शक है कि ये चीज ड्रामा भी हो सकती है. यूजर्स का कहना है कि कल ही राखी चहकती हुई मुंबई में घूमती दिखी थीं, आज उनका ये हाल होना काफी शॉकिंग बात है.

राखी सावंत घूमती हुई आई थीं नजर

राखी सावंत टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. उन्हें अपने मजाकिया अंदाज के साथ-साथ ऊट-पटांग हरकतों और ड्रामेटिक अंदाज के लिए जाना जाता है. कुछ दिन पहले संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ का बुखार राखी सावंत पर चढ़ा था. ऐसे में उन्हें मुंबई की सड़कों को आलीशान लहंगा और ज्वेलरी पहनकर घूमते देखा गया. राखी की एक ऑटो रिक्शा वाले के साथ बातचीत की वीडियो भी वायरल हुई थी. वो रिक्शा वाले से उन्हें लंदन ले जाने को बोल रही थीं. ये वीडियो काफी मजेदार और फनी था. उम्मीद करते हैं कि राखी सावंत जल्द ठीक होकर वापस लौटेंगी

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News