बॉलीवुड
बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री पर टूटा दुखों का पहाड़, सलमान ख़ान को लेकर आयी बेहद बुरी खबर, उड़ी सब की नींद
Pushplataबॉलीवुड के कई चर्चित सितारों के लिए साल 2023 की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही है क्योंकि इस साल फिल्मों में काम करने वाले कई ऐसे दिग्गज कलाकार रहे है जिन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है और उनके चाहने वालों को इस बात पर बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ है कि बहुत कम उम्र में ही यह दिग्गज कलाकार दुनिया को छोड़ कर जा चुके हैं। इन सबके बाद हाल ही में बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता के बारे में खराब खबर सामने आई है जिसे सुनकर लोग बेहद परेशान हो चुके हैं और इस अभिनेता के लिए दुआ करने लगे हैं क्योंकि यह खबर बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान को लेकर आई है जिसे सुनकर उनके चाहने वालों की नींद उड़ गई है
सलमान खान के लिए साल 2023 अभी तक बेहद मिलाजुला साबित हो रहा है क्योंकि एक तरफ तो जहां इस अभिनेता की फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” इस साल रिलीज होने वाली है वहीं दूसरी तरफ अपने निजी जिंदगी की वजह से सलमान खान बेहद परेशान हो चुके हैं क्योंकि इस साल की शुरुआत से ही लॉरेंस बिश्नोई नाम का एक शख्स उन्हें चेतावनी देता हुआ नजर आ रहा था हालांकि सलमान ने उस शख्स के द्वारा दी गई चेतावनी के बाद अपनी सुरक्षा बढ़ा दी थी, दरअसल बांद्रा पुलिस ने बताया कि उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया है और उस शख्स ने अपना नाम रॉकी भाई बताया है। पुलिस ने आगे बताया कि उस शख्स ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी देते हुए यह कहा कि 30 अप्रैल को वह सलमान खान को इस दुनिया से समाप्त कर देगा और इतना कहकर उसने अपना फोन रख दिया। जिस किसी ने भी पुलिस के इस बयान को सुना है वह सकते में आ गया | हलाकि इसके बाद सलमान की सुरक्षा और बढ़ा दी गयी है| पुलिस उस शख्स की तलाश में जुटी है