Tuesday, 01 July 2025

बॉलीवुड

करणवीर मेहरा ने पढ़ी हिंदू-मुस्लिम कविता, एल्विश यादव ने किया ट्रोल- 'पाकिस्तान से...'

PALIWALWANI
करणवीर मेहरा ने पढ़ी हिंदू-मुस्लिम कविता, एल्विश यादव ने किया ट्रोल- 'पाकिस्तान से...'
करणवीर मेहरा ने पढ़ी हिंदू-मुस्लिम कविता, एल्विश यादव ने किया ट्रोल- 'पाकिस्तान से...'

पहलगाम अटैक से पूरे भारत में रोष में हैं. आम आदमी से लेकर टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर दुख जता रहे हैं और आतंकवाद के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं. इस बीच, ‘बिग बॉस 18’ के विनर और एक्टर करण वीर मेहरा ने एक हिंदू-मुस्लिम कविता पढ़ी, जोकि आशुतोष राणा की लिखी हुई है. हालांकि, वह इसमें वह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा और हिंदू-मुस्लिम रिश्तों को लेकर बात कर रहे हैं. लेकिन यह कविता एल्विश यादव को रास नहीं आई और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

करण वीर मेहरा को अब सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा. यूट्यूबर एल्विश यादव ने करण वीर के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और टीवी अभिनेता की आलोचना की. एल्विश यादव ने लिखा, “पाकिस्तान से वोट आए थे क्या भाई?” इस पर दोनों सेलेब्स के फैंस के वीच वॉर शुरू हो गया, दोनों अपने-अपने स्टार का सपोर्ट करने लगे.

करण वीर मेहरा का समर्थन करने वाले एक व्यक्ति ने कहा, “नफरत फैलाना बंद करो… समझो कि करण वीर मेहरा क्या बोल रहे हैं, यह मानवता और आतंकवाद के बीच का अंतर है… एक भारतीय होने के नाते मानवता आपका पहला धर्म होना चाहिए… तो अपनी बकवास से ऊपर उठो, वैसे भी अब तीन महीने हो चुके हैं.”

एल्विश यादव के फैंस किया सपोर्ट

करण वीर मेहरा के एक अन्य फैन ने लिखा, “यहां एक सवाल है. करण के प्रति कौन अधिक जुनूनी है? केवीएम परिवार या यह संदिग्ध व्यक्ति? बोलो बोलो बताओ बताओ.” दूसरी ओर, एल्विश के फैंस ने किया,”पुराना एल्विश वापस आ गया है… तुम पर गर्व है भाई, बहुत सही कहा.”

करणवीर मेहरा कविता पढ़ते हुए भावुक

भावुक होते हुए, करण वीर मेहरा ने बिना कैप्शन के लेकिन टूटे दिल वाले इमोजी के साथ एक मिनट का वीडियो शेयर किया. उन्होंने कविता की शुरुआत करते हुए कहा, “बांट दिया इस धरती को, क्या चांद-सितारों का होगा? नदियों को कुछ नाम दिए, बहती धाराओं का क्या होगा? कोई हिंदू है, कोई मुसलमान, कोई सिख तो कोई इसाई. बस हमने इंसान न होने की है कसम खाई.”

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News