बॉलीवुड

अमीर एक्टरों में से एक बने अक्षय कुमार : अनुराग कश्यप ने पोल खोल दी

Paliwalwani
अमीर एक्टरों में से एक बने अक्षय कुमार : अनुराग कश्यप ने पोल खोल दी
अमीर एक्टरों में से एक बने अक्षय कुमार : अनुराग कश्यप ने पोल खोल दी

मुंबई : एक्ट्रेस तापसी पन्नू, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ही तरह साल में कई फिल्में करती हैं. जिसके चलते अक्सर उनकी तुलना बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार से होती रहती है. तापसी पन्नू को बॉलीवुड की ‘लेडी अक्षय’ भी कहा जाता है. तापसी जल्दी ही अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बन रही ‘दोबारा’ में नजर आएंगीं. हाल ही में तापसी और अनुराग कश्यप ने ‘लेडी अक्षय कुमार’ कहे जाने पर रिएक्शन दिया है. एक ओर जहां अभिनेत्री ने कहा कि उनका चेक अक्षय कुमार के चेक से मेल नहीं खाता तो वहीं अनुराग कश्यप ने अक्षय कुमार की कमाई की पोल खोल दी.

अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आरजे सिद्धार्थ कनन के शो में पहुंचे थे. जहां, सिद्धार्थ ने तापसी से उन्हें ‘लेडी अक्षय कुमार’ कहे जाने पर प्रतिक्रिया दी. तापसी कहती हैं- ‘मैं इस तारीफ को जरूर स्वीकार करना चाहूंगी. लेकिन, जब मेरा और अक्षय जी का मेहनताना एक जैसा होगा तो प्लीज मुझे लडी अक्षय कुमार ना कहें. वह इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाने वाले और सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले अभिनेता हैं और मझे इतनी फीस नहीं मिलती.’ इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग कश्यप कहते हैं- ‘अक्षय कुमार इस दुनिया के छठे सबसे अमीर अभिनेता हैं.’ तभी तापसी कहती हैं- ‘मैं तो उनके आसपास भी नहीं आती हूं.’ बता दें, अभिनेता ने 2020 में फोर्ब्स इंडिया की सूची में अपनी जगह बनाई थी, जिसमें अभिनेता को दुनिया का छठा सबसे अमीर अभिनेता बताया गया था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News