भोपाल

राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2022 के लिए 14 शिक्षकों का चयन : शिक्षक दिवस पर होंगे सम्मानित, इंदौर से नाम गायब...!

sunil paliwal-Anil paliwal
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2022 के लिए 14 शिक्षकों का चयन : शिक्षक दिवस पर होंगे सम्मानित, इंदौर से नाम गायब...!
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2022 के लिए 14 शिक्षकों का चयन : शिक्षक दिवस पर होंगे सम्मानित, इंदौर से नाम गायब...!

भोपाल : मध्य प्रदेश में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2022 के लिए 14 शिक्षकों का चयन किया गया है. इनमें प्राथमिक श्रेणी में आठ एवं माध्यमिक श्रेणी में छह शिक्षकों का चयन किया है. इन शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर 2022 को प्रशासन अकादमी स्थित स्वर्ण जयंती ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा.

प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने शनिवार को उक्त जानकारी दी. उन्होंने पुरस्कार के लिए चयनित सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. विशेष खास बात यह रही कि हमेशा से हर स्तर पर इंदौर का नाम नंबर वन में आगे रहेना, मुख्यमंत्री के सपनों वाला शहर में कोई भी योग्य शिक्षक सम्मानित लायक नहीं मिला, इससे इंदौरवासी आश्चर्य चकित है, वही इंदौर के शिक्षकों में भी काफी रोष देखा गया. 

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2022 के लिए प्राथमिक श्रेणी में रघुनाथपुरा खिलचीपुर के प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका ममता शर्मा, शा. कन्या मा.विद्यालय उज्जैन के शिक्षक केके कुल्मी, शा.प्रा. शाला सलगापुर संकुल शाउमावि शाहपुर के सहायक शिक्षक विपिन कुमार फौजदार, शा. पूर्व मा.वि. मार्तण्ड रीवा के शिक्षक केशरी प्रसाद तिवारी, शा.मा. शाला चिकटा के शिक्षक अरुण कुमार पटेरिया, शा.प्रा. शाला बालक शिक्षिका सरिता सिंह, मा.शि. शा.क.प्रा. आश्रम शाला चिकार मण्डला के शिक्षक घनश्याम प्रसाद यादव और शा.प्रा. शाला मदनपुर जिला टीकमगढ़ के शिक्षक आशाराम कुशवाहा का चयन किया गया है.

इसी प्रकार माध्यमिक श्रेणी में छह शिक्षकों का राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2022 हेतु चयन किया गया है. शा. सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. शिवाजी नगर भोपाल के प्राचार्य सुधाकर पाराशर, उत्कृष्ट उ.मा.वि. विदिशा के विजय कुमार श्रीवास्तव, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. बडवानी के जगदीश गुजराती, शा. हाईस्कूल हुडा की शिक्षिका ज्योत्सना मालवीय, शा.उ.मा.वि. चिमनाखोरी, सिवनी के शिक्षक भूपेन्द्र कुमार चौधरी और शा. उ.मा.वि. सॉडिया की शिक्षिका सारिका घारू का चयन किया गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News