भोपाल
भोपाल जिले में रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन बीते 24 घंटे में 40 हजार 244 लोगो को लगी वैक्सीन
Paliwalwaniभोपाल । देश में कोरोना के प्रकरण धीरे धीरे काम होते नजर आरहे है वही कोरोना पर पूरा काबू पाने के लिए वैक्सीनशन पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है व् प्रयास किया जा रहा है की कैसे भी करके ज्यादा से ज्यादा लोगो का वैक्सीनशन किया जाये वही देश - प्रदेश के जिलों ने टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है लोग और स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों द्वारा मिल कर कोरोना के खिलाफ इस जंग में रोज नए रिकॉर्ड कायम किये जा रहे है जिसमे से एक रिकॉर्ड आज भोपाल जिले में कायम किया गया है, भोपाल जिले में आज 40 हजार 244 लोगो का टीकाकरण किया गया जो की पिछले सभी रिकॉर्ड को टोड़ता है वही अगर देश की बात करे तो देश में एक दिन में 33,79,261 और कुल 24 करोड़ 27 लाख 26 हजार 693 लोगो का वैक्सीनशन हुआ है ।