भोपाल
Railway Jobs : रेलवे ने निकाली बंपर भर्तियां, 7 मार्च तक 10वीं पास कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई, बिना परीक्षा के होगा चयन
Paliwalwani756 अप्रेंटिस पदों पर ईस्ट कोस्ट रेलवे ने इच्छुक कैंडिडेट्स से भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने के लिए योग्य अभ्यर्थी रेलवे भुवनेश्वर की वेबसाइट rrcbbs.org.in पर विजिट कर सकते हैं, जहां से उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 7 मार्च 2022 तय की गई है।
आवेदन करने के लिए योग्यता
रेलवे द्वारा निकाली गई अप्रेंटिस पद पर भर्ती के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ट्रेड का सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है।
इस तरह होगा सिलेक्शन
खास बात ये है कि इस पद पर चयन के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी, उनका चयन दसवीं के अंकों के आधार पर किया जाएगा। पद के लिए मेरिट लिस्ट दसवी और आईटीआई के नंबरों के आधार पर जारी की जाएगी। जिसके बाद शॉर्ट लिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को डीवी यानि की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। बता दें कि डीवी के लिए तय रिक्त पदों के डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को बुलावा भेजा जाएगा।
आवेदन शुल्क
पद के लिए अप्लाई करते वक्त 100 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर अभ्यर्थियों को देने होंगे।