भोपाल
नगर पालिक निगम के समस्त शासकीय सेवकों को वार्षिक वेतनवृद्वि के आदेश जारी
जगदीश राठौरभोपाल. नगरीय विकास एवं आवास विभाग उप सचिव तरूण राठी ने आदेश जारी करते हुए नगर पालिक निगम, नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद, नगर परिषद में कार्यरत शासकीय सेवकों को वार्षिक वेतनवृद्वि क्रमांक 2405/3646/2021/18-1 भोपाल दिनांक 25 अगस्त 2021 को आदेश जारी किए. उक्त आदेश में वित्त विभाग के ज्ञाप क्रमांक 1259/2021/नियम/चार दिनांक 27 जुलाई 2021 के द्वारा शासकीय सेवकों को जूलाई 2021 एवं जनवरी 2022 को देय वार्षिकवृद्वि भुगतान के निर्देश जारी किए गए. उक्त अनुक्रम में राज्य शासन एतद् द्वारा विभाग अधिन समस्त नगर निगम, नगर पालिक निगम, नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद, नगर परिषद आदि के कर्मियों को भी वित्त विभाग के अनुसार जुलाई 2021/जनवरी 2022 की वार्षिक वेतनवृद्वियां प्रदाय किए जाने की अनुमति प्रदान की जाती हैं. जूलाई 2020/जनवरी 2021 की वेतनवृद्वि के वित्तीय लाभ/ एरियर की राशि के संबंध में वित्त विभाग के निर्देश प्राप्त होने पर पृथक से निर्णय लिया जाएगा.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.जगदीश राठौर...✍️