भोपाल
नई सरकार जनता को समर्पित : मध्य प्रदेश में विभागों का बंटवारा
sunil paliwal-Anil Bagoraविभागों का बंटवारा...
मध्य प्रदेश : भाजपा सरकार आज से अपनी नई टीम के साथ जनता के हित में सदैव में मैदान में रहकर शहर के विकास में अपनी महत्ती भूमिका के प्रति सजग रहकर जनता की सेवा करती रहेगी. ऐसी उम्मीद शहर के हर नागरिक नई सरकार से कर रहे हैं.
नई सरकार जनता को समर्पित मध्य प्रदेश में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है. खंडवा पहुंचे सीएम मोहन यादव ने कहा कि मंत्रिमंडल की सूची भोपाल में देकर आया हूं। नई सरकार जनता को समर्पित.
- मुख्यमंत्री
श्री डॉ. मोहन यादव
जनसंपर्क, वित्त,वाणिज्य कर, जेल, विमानन एवं अन्य ऐसे विभाग जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं हैं
- उप-मुख्यमंत्री
1- श्री जगदीश देवड़ा -गृह एवं वित्त
2- श्री राजेंद्र शुक्ला-स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा
-
कैबिनेट मंत्री
3-श्री कैलाश विजयवर्गीय- नगरीय विकास, विधि एवं विधायी, संसदीय कार्य
4- श्री प्रहलाद पटेल- पंचायत एवं ग्रामीण
5- श्री राकेश सिंह- लोक निर्माण
6- श्री विजय शाह- सहकारिता
7- श्री एदल सिंह कसाना-किसान कल्याण
8- श्री प्रदुम्न सिंह तोमर-स्कूल शिक्षा
9- श्री तुलसी सिलावट-जल संसाधन
10-श्री गोविंद सिंह राजपूत- पीएचई
11- श्री विश्वास सारंग- वन एवं परिवहन
12- श्री इंदर सिंह परमार- तकनीकी शिक्षा उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास
13- श्री उदय प्रताप सिंह- उच्च शिक्षा
14- श्री करण सिंह वर्मा - राजस्व
15- श्री नारायण सिंह कुशवाहा-उद्यानिकी
16-श्री संपतिया उईके-जनजातीय कार्य
17-निर्मला भूरिया-महिला बाल विकास
18-श्री नागर सिंह चौहान-खेल एवं युवक कल्याण, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम
19-श्री चैतन्य कश्यप -उद्योग एवं योजना आर्थिक सांख्यिकीय
20- श्री राकेश शुक्ला -ईटी, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास
-
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )
19-कृष्णा गौर - पर्यटन एवं गैस राहत
20-श्री धर्मेंद्र लोधी - श्रम
21-श्री दिलीप जायसवाल- खाद्य नागरिक आपूर्ति
22-श्री गौतम टेटवाल -ऊर्जा
23- श्री लेखन पटेल - मत्स्य विभाग
24- श्री नारायण पवार - सामान्य प्रशासन
-
राज्यमंत्री
25- राधा सिंह - पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
26- प्रतिमा बागरी - नगरीय विकास एवं आवास विभाग
27-श्री दिलीप अहिरवार - वन विभाग एवं पर्यावरण विभाग
28-श्री नरेन्द्र पटेल - लोक स्वाध्याय एवं परिवार कल्याण