भोपाल

सावधान होने की आवश्यकता : मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना की दस्तक : 32 नए मरीजों की पुष्टि

Paliwalwani
सावधान होने की आवश्यकता : मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना की दस्तक : 32 नए मरीजों की पुष्टि
सावधान होने की आवश्यकता : मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना की दस्तक : 32 नए मरीजों की पुष्टि

भोपाल :

देश मे कोरोना की लहर एक बार फिर तेजी से बढ़ती जा रही है .कोरोना को लेकर फिर आपको सावधान होने की आवश्यकता है. लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है. वजह यह है कि मध्य प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर तेजी से बढ़ रही है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को पूरे प्रदेश भर में 490 सैंपल की जांच हुई है . जिसमें 32 संक्रमित मिले है, यानी जांच कराने वालों में साढ़े छह प्रतिशत तक पॉजिटिव पाए गए हैं, हालांकि कई बार लोग डर की वजह से जांच कराने के लिए अस्पताल नहीं पहुंचते हैं . इस कारण कोरोना का संख्या संक्रमण दर इससे भी कहीं ज्यादा हो सकती है.

कोरोना की चपेट में जिलों की भी संख्या तेजी

सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि कोरोना की चपेट में जिलों की भी संख्या तेजी से बढ़ रही है .शुक्रवार को जो मरीज मिले हैं वह 7 जिलों के हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 16 मरीज भोपाल के हैं. इसके साथ ही इंदौर, नर्मदापुरम, सागर और उज्जैन के दो-दो संक्रमित मिले हैं तो वहीं जबलपुर व सीहोर के एक-एक संक्रमित मरीज मिले हैं . नए मरीजों के साथ प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 201 हो गई है. इनमें पांच मरीजों का अस्पतालों में इलाज भी चालू हो गया है, बाकी होम आइसोलेशन में हैं. हालांकि किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ रही है. आपको बता दें कि सबसे ज्यादा 113 सक्रिय मरीज भोपाल से व 45 मरीज इंदौर से हैं.

मामला हो सकता है गंभीर : मामले तेजी से बढ़ रहे 

भोपाल एम्स के पूर्व निर्देशक एवं जाने-माने वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर रमन सिंह का यह कहना है कि ओमिक्रोन के नए वेरिएंट एक्सबीबी 1.16 के चलते देश भर में बहुत ज्यादा मामले तेजी से बढ़ रहे हैं . लोगों ने अगर सतर्कता नहीं बढ़ाई तो और भी ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं.

रिपोर्ट : आदित्य तिवारी

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News