भोपाल

MP : 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर

Paliwalwani
MP : 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर
MP : 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर

भोपाल : मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board of Secondary Education) के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अब फरवरी की बजाय मार्च 2023 में आयोजित की जाएगी. ये परीक्षाएं 1 से 31 मार्च 2023 तक चलेंगी. इस संबंध में माशिमं ने शुक्रवार को संशोधित आदेश जारी किया है और स्कूल शिक्षा मंत्री ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर ही आयोजित की जा रही है. इस बार फरवरी महीने से ही छात्र-छात्राओं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं ली जा रही है. प्रैक्टिकल परीक्षाओं के होने के बाद मार्च से ही बोर्ड परीक्षाएं ली जाएंगी. 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षायें 13 फरवरी 2023 से मार्च के बीच में संपन्न होगी. प्रायोगिक परीक्षायें 13 से 28 फरवरी 2023 एवं सैद्धान्तिक परीक्षायें 01 मार्च से 31 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएंगी.

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा अब 15 फरवरी की बजाय एक मार्च से शुरू होगी। इस संबंध में माशिमं ने शुक्रवार को संशोधित आदेश जारी किए है. आदेश में लिखा है कि प्रायोगिक परीक्षाएं 13 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक होंगी एवं सैद्वांतिक परीक्षाएं 1 मार्च से 31 मार्च 2023 के बीच आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है. मंडल द्वारा परीक्षा के संबंध में विस्तृत समय-सारिणी जल्द घोषित किया जाएगा. दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News