भोपाल
मध्यप्रदेश अपडेट : AIIMS में 19 से ओपीडी बंद. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया फैसला
धर्मेन्द्र दवेभोपाल : मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में 19 अप्रैल से नॉन कोविड मरीज़ों की ओपीडी बंद की जा रही है. केवल इमरजेंसी ऑपेरशन ही किये जाएंगे उक्त निर्णय कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में 19 अप्रैल 2021 से साधारण मरीजों को ओपीडी में इलाज नहीं मिलेगा. इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी के मरीजों को ही इलाज दिया जाएगा. इससे गैर कोरोना मरीजों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए एम्स एक अधिकारी ने बताया कि ओपीडी की वजह से कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा ज्यादा होता है. इसलिए ओपीडी बंद की जा रही है. कोरोना मरीजों के बेड की संख्या पर जोर दिया जा रहा है, इसलिए ओपीडी बंद करने का फैसला लिया. जानकारी के मुताबिक एम्स भोपाल में हर दिन लगभग 3000 मरीज ओपीडी में आते हैं. इनमें भोपाल के अलावा आसपास के और दूर के जिलों के मरीज भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. ओपीडी बंद होने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं. जो पीड़ादायक है. (फोटो फाईल...)
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-धर्मेन्द्र दवे...✍️