भोपाल

मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने शीतकालीन अवकाश निरस्त किया

Sunil Paliwal-Anil Bagora
मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने शीतकालीन अवकाश निरस्त किया
मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने शीतकालीन अवकाश निरस्त किया

भोपाल । मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने पूर्व में घोषित शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार दिनांक 25 दिसंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक शीतकालीन अवकाश को निरस्त कर दिया है। इस आदेश के बाद केवल 25 दिसंबर क्रिसमस के अवसर पर स्कूलों की छुट्टी रहेगी। शेष सभी दिन नियमित कक्षाओं का संचालन होगा। श्री प्रमोद सिंह, उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल द्वारा जारी आदेश दिनांक 23.12.200 क्रमांक एफ 44-04/2019/20-2 के अनुसार विभागीय समससंख्यक आदेश दिनांक 04.03.2020 द्वारा विद्यार्थियों/ शिक्षकों हेतु दिनांक 25 दिसंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था। उक्त आदेश को निरस्त करते हुए नए आदेश जारी किए। राज्य शासन एतदद्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु घोषित दिनांक 26 दिसंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक शीतकालीन अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त करता है। ताकि कोविड-19 के संक्रमण के कारण मार्च 2020 से नियमित कक्षाएं बंद रहने के कारण बोर्ड एवं स्थानीय परीक्षा की तैयारी हेतु विद्यार्थियों का शिक्षकों से सीधे संवाद हेतु पर्याप्त समय उपलब्ध हो सके। कोविड - 19 कोरोना संक्रमित को देखते हुए उचित समय पर लिया गया निर्णय स्वागत है। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.appसिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News