Friday, 05 December 2025

भोपाल

सरकार मृत बच्चों के असल आंकड़े छिपा रही : कफ सिरप कांड पर कैंडल मार्च में शामिल हुए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप

paliwalwani
सरकार मृत बच्चों के असल आंकड़े छिपा रही : कफ सिरप कांड पर कैंडल मार्च में शामिल हुए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप
सरकार मृत बच्चों के असल आंकड़े छिपा रही : कफ सिरप कांड पर कैंडल मार्च में शामिल हुए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप

भोपाल.

छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से 22 बच्चों की मौत के बाद कांग्रेस मोहन यादव सरकार पर बड़ा आरोप लगा रही है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि सरकार मृत बच्चों के आंकड़े छिपा रही है, शाम को राजधानी में कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर मृत हुए बच्चों को श्रद्धांजलि दी.

राहुल गांधी के आने के संकेत दिए, सरकार पर बड़ा आरोप लगाया

कैंडल मार्च के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बातों ही बातों में संकेत दिया कि राहुल गांधी आगामी दिनों में जल्द मप्र आएंगे. संभव है वे छिंदवाड़ा भी जाएं, उन्होंने प्रदेश की मोहन यादव सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस जनता के साथ खड़ी है. मृत बच्चों के मामले में सरकार आंकड़े छिपा रही है. आपको सब पता चल जाएगा। आगे देखिए.

मध्यप्रदेश में जहरीले कफ सिरप से हुई करीब 25 मौतों के बाद कांग्रेस ने भी प्रदेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार मासूम मृत बच्चों के आंकड़े छिपा रही है. यह बात दिग्गी ने भोपाल में निकले कांग्रेस के कैंडल मार्च के दौरान कही. 

वहीं दिग्गी ने यह भी खुलासा किया कि राहुल गांधी भी मध्यप्रदेश आ रहे हैं और उनके छिंदवाड़ा पहुंचने की संभावना भी है. वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को चेन्नई जाना चाहिए और वहां सरकार के खिलाफ धरने पर बैठना चाहिए..! 

मप्र प्रदेश कांग्रेस ने गुरुवार शाम को भोपाल में प्रदर्शन कर कैंडल मार्च निकालकर जहरीले कफ सिरप से मृत हुए बच्चों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के साथ न्याय की मांग की है. कांग्रेस ने कहा कि पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है. कार्यक्रम में पूर्व सीएम दिग्विजय, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत तमाम बड़े नेता और सभी जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता शामिल हुए, कैंडल मार्च रोशनपुरा चौराहे, न्यू मॉकेट से निकाला गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News