Sunday, 12 October 2025

भोपाल

मध्यप्रदेश में दीपावली और छठ के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें शुरू : नवंबर के आखिरी दिन तक चलेंगी, जानें पूरा शेड्यूल

paliwalwani
मध्यप्रदेश में दीपावली और छठ के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें शुरू : नवंबर के आखिरी दिन तक चलेंगी, जानें पूरा शेड्यूल
मध्यप्रदेश में दीपावली और छठ के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें शुरू : नवंबर के आखिरी दिन तक चलेंगी, जानें पूरा शेड्यूल

Diwali Puja Special Train: मध्यप्रदेश में दीपावली और छठ के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई हैं। जो नवंबर महीने के आखिरी दिन तक चलेंगी। जिसका रेलवे ने शेड्यूल जारी किया है।

कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, बिहार, गुजरात के चलने वाली चार ट्रेनें मध्यप्रदेश से गुजरेगी। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के 15 स्टेशनों पर ठहरेगी। चारों ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा चुका हैं, इनमें से तीन ट्रेनें नवंबर के पहले और दूसरा सप्ताह और एक ट्रेन आखिरी सप्ताह तक चलेंगी।

जानें पूजा स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल

  • ट्रेन क्रमांक: 04131
    एक्सप्रेस: कानपुर सेंट्रल-सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन
    ट्रीप: 8
    तारीख: 21 सितंबर – 9 नवंबर, 2025
    टाइम: शाम 4:30 बजे
    वार: शनिवार
    स्टॉपेज: सतना जंक्शन, कटनी जंक्शन, मदन महल (जबलपुर के पास), इटारसी जंक्शन,
  • ट्रेन क्रमांक: 09821
    एक्सप्रेस: सोगरिया-दानापुर स्पेशल ट्रेन
    ट्रीप: 6
    तारीख: 27 सितंबर से 1 नवंबर, 2025
    टाइम: रात 9:10 बजे।
    वार: शनिवार
    स्टॉपेज: रूठियाई जंक्शन, गुना जंक्शन, अशोक नगर, सागर, दमोह, कटनी जंक्शन, मैहर, सतना जंक्शन,
  • ट्रेन क्रमांक: 09046
    एक्सप्रेस: पटना-उधना स्पेशल ट्रेन
    ट्रीप: 9
    तारीख: 4 अक्टूबर – 29 नवंबर, 2025
    टाइम: सुबह 8:35 बजे
    वार: शनिवार
    स्टॉपेज: सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी जंक्शन, खंडवा।
  • ट्रेन क्रमांक: 03417
    एक्सप्रेस: मालदा टाउन-उधना स्पेशल ट्रेन
    ट्रीप: 7
    तारीख: 27 सितंबर से 8 नवंबर, 2025
    टाइम: दोपहर 12:20 बजे
    वार: शनिवार
    स्टॉपेज: सतना, कटनी जंक्शन, मदन महल (जबलपुर के पास), पिपरिया, इटारसी जंक्शन।

हाइलाइट्स

  • कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, बिहार, गुजरात के चलने वाली चार ट्रेनें मध्यप्रदेश से गुजरेगी
  • एमपी के 15 स्टेशनों पर ठहरेंगी ट्रेनें
  • 29 नवंबर 2025 तक चलेंगी स्पेशल ट्रेन
  • तीन ट्रेनें जबलपुर रूट से गुजरेगी
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News