भोपाल
Madhya Pradesh : 15 वीं विधानसभा का मानसून सत्र 10 जुलाई से होगा प्रारंभ
Paliwalwaniभोपाल :
सत्र बुलाने को लेकर प्रस्ताव विधानसभा सचिवालय ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल को भेज दिया है। इसके बाद सत्र को बुलाने की अधिसूचना जारी हो सकती है।मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा का 15वां मानसून सत्र 10 जुलाई 2023 को प्रारंभ होगा। पांच दिवसीय सत्र 14 जुलाई तक चलेगा। राज्यपाल मंगु भाई पटेल की स्वीकृति के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी।
विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि 10 जुलाई से आरंभ होने वाले पांच दिवसीय सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी । सत्र के दौरान शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे। बता दें इस सत्र में सरकार वर्तमान वित्तीय वर्ष का प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी। साथ ही ऑनलाइन जुआ पर नियंत्रण के लिए संशोधन विधेयक प्रस्तुत कर सकती है।