भोपाल
भोपाल में जुटेंगे इंडिया गठबंधन के नेता 6 अप्रैल को
paliwalwaniभोपाल.
भोपाल. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष ने एक नई रणनीति बनाई है. पहली बार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इंडिया गठबंधन की बैठक होने जा रही है. इस बैठक के अंदर इंडिया गठबंधन के मध्य प्रदेश लीडरशिप की बैठक होगी. इसमें इंडिया गठबंधन के उन्हीं दलों को बुलाया गया है. जिनका मध्य प्रदेश में अस्तित्व है. बैठक 6 अप्रैल 2024 को सुबह 10.00 बजे मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी. जिसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी करेंगे.
बैठक में लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर चुनाव लड़ने पर रणनीति बनाई जाएगी और अपने-अपने दल के कार्यकर्ताओं को दूसरे दल के लिए कार्य करने के लिए सक्रिय किया जाएगा. बैठक में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर संयुक्त गठबंधन की चुनावी रणनीति पर मंथन होगी.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार के.के. मिश्रा ने बताया है कि 6 अप्रैल 2024 को प्रातः 10 बजे से होने वाली इस बैठक में इंडिया गठबंधन से संबद्ध समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और एनसीपी दलों के प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे.
बैठक में मौजूद सभी पार्टी प्रमुखों की एक संयुक्त पत्रकार वार्ता भी बैठक के बाद आयोजित होगी. इस संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर इन सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों से दूरभाष पर चर्चा कर उनकी स्वीकृति भी ली जाकर उन्हें कांग्रेस पार्टी की ओर से आमंत्रण पत्र भी प्रेषित कर दिये गए हैं.
इंडिया गठबंधन में कई दल है, लेकिन मध्यप्रदेश में सिर्फ दो दलों के बीच में गठबंधन हुआ है. एमपी में खजुराहो लोकसभा सीट गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी को दी गई है. बाकी 28 सीटों पर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ रही है.
बता दे इंडिया गठबंधन में मौजूद आम आदमी के पास मध्य प्रदेश में एक महापौर भी है, जिसका सियासी लाभ कांग्रेस को मिल सकता है.
फोटो सोशल मीडिया