भोपाल
मध्यप्रदेश में कांग्रेस कथावाचक के सहारे भाजपा के हिंदुत्व का मुकाबला करेगी
Paliwalwaniभोपाल :
मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव हैं. भाजपा फिर से सत्ता में आने के लिए जोर लगा रही है तो कांग्रेस भी पटखनी देने की तैयारी में जुटी है. भाजपा का पूरा जोर हिंदुत्व है तो कांग्रेस भी इसी राह पर निकल पड़ी है. कांग्रेस ने 32 साल की कथावाचक ऋचा गोस्वामी को धर्म और उत्सव प्रकोष्ठ का प्रमुख बनाया है.
महज 5 साल से कथा कर रही ऋचा ने यह जिम्मेदारी संभाल भी ली है. वह सभी 230 विधानसभा में कथा पाठ का आयोजन करने वाली है. हर विधानसभा क्षेत्र में सुंदरकांड और भगवदगीता के साथ ही शिवपुराण के आयोजन होंगे. मेरा काम लोगों से वोट मांगना नहीं, बल्कि रासलीला और भागवद कथा को राज्य के हर क्षेत्र में फैलाना है. ऋचा कहती हैं कि कांग्रेस पार्टी धर्म आधारित राजनीति नहीं करती है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं को वो व्यक्तिगत तौर पर जानती हैं जो कि धर्म में विश्वास करते हैं लेकिन इसका दिखावा नहीं करते.
ऋचा गोस्वामी मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं. मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक के एक आश्रम में वे पली-बढ़ी हैं. यह आश्रम उनके परिवार द्वारा चलाया जाता है. उनके पिता संस्कृत व्याकरण के शिक्षक हैं, जबकि मां वकील हैं. जब ऋचा 5 साल की थीं, तब से कथा पाठ सीखना शुरू कर दिया था. महज 10 साल की उम्र में वे इसमें पारंगत हो गई थी और करीब 100 से ज्यादा कथाएं कर चुकी थीं.
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से आने वाले दिनों मे बूथ स्तर पर सुंदरकांड और हनुमान चालीस का आयोजन कराया जाएगा. पार्टी ने अपने मोर्चा प्रकोष्ठों में पंडित पुजारी प्रकोष्ठ, धार्मिक उत्सव प्रकोष्ठ, कथा वाचक प्रकोष्ठ बना दिए हैं. हालांकि, कांग्रेस नेताओं ने इसे चुनावी रणनीति का हिस्सा मानने से इनकार कर दिया है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद कांग्रेस ने अब हर हाल में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी जीत का मन बना लिया है. कांग्रेस अब इस बात का बढ़ चढ़कर बखान करने लगी है कि राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने ही सबसे ऊंची हनुमान जी की मूर्ति अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाडा में लगवाई है.