भोपाल
बिरसा मुंडा जयंती पर मध्यप्रदेश में कल शासकीय अवकाश
Paliwalwaniभोपाल : मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर घोषित किए गए शासकीय अवकाश की श्रेणी बदल दी गई है. इस संदर्भ में अधिसूचना दिनांक 17 अगस्त 2021 क्रमांक 3-1/2020/1/4 उप सचिव श्री डीके नागेंद्र के हस्ताक्षर से जारी किया. अधिसूचना के अनुसार दिनांक 26 दिसंबर 2020 को जारी हुई अधिसूचना में बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर दिनांक 15 नवंबर 2021 को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया था जिसे बदलकर सामान्य अवकाश घोषित किया गया. मतलब अवकाश की श्रेणी बदल दी गई है. अब यह सरकारी छुट्टी पूरे मध्यप्रदेश में सभी कर्मचारियों के लिए लागू होगी.
बता दे : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आदिवासी दिवस के अवसर पर उनके द्वारा घोषित किए गए सार्वजनिक अवकाश को ऐच्छिक अवकाश में बदल दिए जाने के बाद काफी हंगामा किया गया था. उस समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिरसा मुंडा जयंती को सामान्य अवकाश घोषित करने की घोषणा की थी. जिसे स्वीकृति दी गई.