भोपाल
पूर्व CM उमा भारती ने शराब दुकानों में घुसकर की तोड़फोड़ : शिवराज सरकार की बड़ी मुश्किल
Paliwalwaniभोपाल : मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर अब पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आमने सामने आ चुके हैं, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मध्य प्रदेश में शराबबंदी कराने के लिए वर्तमान सरकार को कई बार चेतावनी दे चुकी है, जिसके बाद भी मध्यप्रदेश में शराबबंदी होने की वजह शराब की नई नीति को लागू किया गया.
वही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती कई बार शराबबंदी को लेकर पत्र भी लिख चुकी है और समय-समय पर प्रेस वार्ता कर सरकार को चेतावनी देते नजर आई. परंतु इस विषय पर कोई भी निष्कर्ष नहीं निकला. जिसके बाद आज उमा भारती भोपाल के बरखेड़ा स्थित शराब दुकान पर पहुंची और उस दुकान पर उन्होंने पत्थर से हमला किया. जिसके बाद अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी है कि भाजपा की गुटबाजी सामने आने लगी है और पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री अब आमने सामने हो चुके हैं. अब देखना होगा कि भाजपा और संगठन इस पर क्या निर्णय लेते हैं.