भोपाल
कर्मचारी मैदान में : मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने सरकार को चेताया मांगें नहीं मानी तो सड़क पर उतरेंगे
Anil Bagora-Auysh Paliwalभोपाल. मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने राजधानी भोपाल में एक अहम बैठक आहूत कर आगामी रूपरेखा तैयार की है. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर सूरज सिंह कुशवाह ने इंदौर मेरी पहचान को बताया कि प्रदेश सरकार से लंबे समय से अनुनय विनय के माध्यम से लंबित मांगों के निराकरण की मांग की जाती रही है. जिनमें प्रमुख रूप से संविदा कर्मियों के नियमितीकरण, 20 से 28 वर्ष सेवा पश्चात अब तक प्रमोशन न होना, पदनाम परिवर्तन, वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगे है. इस पर सरकार द्वारा संज्ञान तो लिया जाता है परंतु कर्मचारी हित में निर्णय न लिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
यह भी पढ़े : LIC POLICY : ₹130 जमा करने पर मिलेंगे पूरे ₹27 लाख, जानें कैसे?
यह भी पढ़े : INSURANCE POLICY : LIC के इस प्लान में करिये इन्वेस्ट, हर महीने मिलेंगे 12000 रुपये तक
कुशवाहा ने सरकार को चेतावनी देते हुए यह बताया कि अब संगठन प्रदेश के अन्य कर्मचारी संगठनों के साथ मिलकर प्रदेश व्यापी आंदोलन जल्द करेगा, वही संगठन के महामंत्री इंजीनियर ओंकार सिंह का कहना है कि आंदोलन को लेकर रूपरेखा तय की जा चुकी है. जिसमें संयुक्त मोर्चे के माध्यम से प्रदेश के अन्य कर्मचारी संगठनों के साथ शासन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन जल्द किया जाएगा. जिस पर अंतिम मुहर अगले सप्ताह होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लगा दी जाएगी. मांगें नहीं मानी तो सड़क पर उतरेंगे.
ये खबर भी पढ़े : कर्मचारी मैदान में : सरकार और कर्मचारी संगठन फिर आमने सामने होंगे
यह भी पढ़े : LIC Life Insurance Policy: लैप्स पॉलिसी को फिर से कर सकते हैं शुरू, LIC लेकर आई ये स्कीम