भोपाल
मध्यप्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा : ठंड से प्रदेश अलर्ट
paliwalwaniभोपाल :
कड़ाके की ठंड की चपेट में आए मध्यप्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाने के कारण यातायात पर ब्रेक लग गया। दतिया में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक पहुंचा। वहीं 20 से ज्यादा जिलों में तापमान 10 डिग्री से कम है। ग्वालियर-चंबल संभाग में दृश्यता 20 से 50 मीटर की रह गई है, जिसके चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह अवरुद्ध हो गई।
उधर पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों में हलकी-फुलकी बूंदाबांदी के साथ बिजली गिरने की आशंका भी व्यक्त की है। आज सुबह ग्वालियर, चंबल के अलावा छतरपुर, मुरैना, निवाड़ी भिंड, खजुराहो में घना कोहरा छाया रहा और यहां विजिबिलिटी 50 मीटर तक पहुंच गई।