भोपाल
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में चार सीटों पर प्रत्याशी बदले, जावरा से वीरेंद्र सिंह सोलंकी को मिला मौका
जगदीश राठौरभोपाल :
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी श्री के.सी. वेणुगोपाल ने मध्य प्रदेश में चार सीटों पर प्रत्याशी बदले सुमावली से श्री अजब सिंह कुशवाह, पिपरिया से श्री वीरेंद्रसिंह बेलवंशी, बडनगर से मुरली मोरवाल एवं जावरा से श्री हिम्मत सिंह श्रीमाल की जगह श्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया.
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई प्रत्याशियों की सूची को कांग्रेस ने फिर अपडेट करते हुए चार सीटों पर प्रत्याशियों को बदला है. बता दे कि इन सीटों पर पूर्व में घोषित प्रत्याशियों का लगातार विरोध हो रहा था. जिसके बाद पार्टी ने इन सीटों पर दोबारा मंथन किया और चार सीटों पर चेहरे बदले हैं.
इन सीटों पर बदले प्रत्याशी
सुमावली से अजय सिंह कुशवार को टिकट दिया है, पहले इनके स्थान पर कुलदीप सिकरवार को टिकट दिया गया था. पिपरिया से वीरेंद्र बेलवंशी को टिकट दिया गया, यहां से पहले गुरुचरण खरे को टिकट दिया गया था. बड़नगर से मुरली मोरवाल को टिकट दिया गया, यहां पहले राजेंद्र सिंह सोलंकी को कांग्रेस ने टिकट दिया था. जावरा से वीरेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया गया यहां पहले हिम्मत श्रीमाल उम्मीदवार बनाए गए थे.
- जगदीश राठौर पत्रकार 94254 90641