भोपाल

नशे के मुद्दे को लेकर कांग्रेस प्रदेश सरकार पर हमलावर : कमलनाथ ने लगाया आरोप

paliwalwani
नशे के मुद्दे को लेकर कांग्रेस प्रदेश सरकार पर हमलावर : कमलनाथ ने लगाया आरोप
नशे के मुद्दे को लेकर कांग्रेस प्रदेश सरकार पर हमलावर : कमलनाथ ने लगाया आरोप

भोपाल. कांग्रेस ने एक बार फिर नशे के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरा है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि कुछ दिन पहले प्रदेश में करोड़ों के ड्रग कारोबार का खुलासा होने के बाद अब इंदौर में पुलिस थाने के पास नशे के धंधे की खबर आई है, जो हैरान करने वाली है। उन्होंने नशा माफिया पर पुलिस का संरक्षण होने का आरोप लगाते हुए सीएम डॉ मोहन यादव से  नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

याद दिला दें कि लगभग एक महीने पहले भोपाल और झाबुआ में एमडी ड्रग की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। इसके बाद से ही नशे के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी तो ये तक कह चुके हैं कि आज एमपी उड़ता-मध्यप्रदेश बन चुका है और भाजपा सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ड्रग माफिया पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है।

कमलनाथ ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए एक्स पर लिखा है कि ‘मध्यप्रदेश नशे के कारोबार का प्रमुख अड्डा बनता जा रहा है। कुछ दिन पूर्व प्रदेश में करोड़ों के ड्रग कारोबार का खुलासा होने के बाद अब पुलिस थाने के पास नशे के धंधे की खबर हैरान करती है। सरकार के नशा के मुक्ति के सभी दावे और नशा माफियाओं के खिलाफ चलाये गये सभी अभियान की हक़ीक़त इसी से पता चलती है कि नशा कारेबारी अब पुलिस थानों के क़रीब भी नशीले पदार्थ बेचने में नहीं डरते हैं। यह भी कहा जा सकता है कि इन माफियाओं को पुलिस का संरक्षण प्राप्त हो।

मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश की जनता आपके जंगलराज से त्रस्त है। हर तरफ़ अपराध और अपराधियों का बोलबाला है। घर से निकलना भी असुरक्षित होता जा रहा है। प्रदेश का युवा नशे की चपेट में आकर अपना वर्तमान और भविष्य बर्बाद कर रहा है। क्या सरकार नशे के के कारोबार की सिर्फ़ मूक दर्शक बनी रहेगी या कभी को ठोस कार्रवाई भी करेगी’।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News