भोपाल
भाजपा विधायक त्रिपाठी ने बागेश्वर सरकार के समर्थन में किया बड़ा ऐलान : हिंदू समाज के अनुयायियों के साथ मोर्चा निकाला
sunil paliwal-Anil paliwalभोपाल :
देशभर में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को लेकर चल रहे विवाद को लेकर मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने भोपाल के दस नंबर मार्केट में एक विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया. साथ ही हबीबगंज पुलिस को पत्र सौंपकर षडयंत्र करने वालों पर FIR दर्ज करने की मांग की. यदि केस दर्ज नहीं होता तो हम कोर्ट भी जाएंगे.
बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विरुद्ध जब से चैलेंज की बात कही गई है, तब से लगातार यह मुद्दा आस्था से लेकर राजनीतिक गलियारों में गरमाती जा रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की मैहर सीट से भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी (MLA Narayan Tripathi) ने रविवार को अपने समर्थकों एवं हिंदू समाज के अनुयायियों के साथ भोपाल में मोर्चा निकाला.
हिंदू समाज को बदनाम करने का आरोप
इस दौरान वे हबीबगंज थाना पहुंचकर सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज को ज्ञापन सौंपा. इसमें उन्होंने अंधविश्वास उन्मूलन निवारण समिति के प्रमुख श्याम मानव के खिलाफ एफआईआर की मांग की है. इसके साथ ही अंधविश्वास उन्मूलन समिति एवं उसके प्रमुख पर झूठी वाहवाही लूटने और मीडिया में सुर्खी बटोर कर हिंदू समाज को बदनाम करने का आरोप भी लगाया गया है.
इस संबंध में जब मीडिया ने विधायक नारायण त्रिपाठी से सवाल किए, तो उन्होंने कहा कि जब-जब राक्षसों एवं राक्षसी प्रवृत्ति ने जन्म लिया है, तो उसके अंत के लिए भगवान ने अवतार लिया है. साधु-सन्यासियों की इस प्रकार की प्रवृत्तियों को नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि इसकी आर में धर्म विरोधी ताकतें लगातार हिंदू समाज का विरोध कर रही हैं. ऐसे ही एक संस्था के द्वारा बागेश्वर धाम सरकार के विरुद्ध षड्यंत्र किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम इस का विरोध करते हैं, इसी क्रम में हमने ज्ञापन सौंपे हैं. उन्होंने बताया कि इस ज्ञापन में श्याम मानव के खिलाफ एफआईआर की मांग की गई है.
ऐसे लोगों के खिलाफ दर्ज होना चाहिए मुकदमा
बता दें कि रविवार को उन्होंने कहा कि ये लोग हमारे साधु, संत, कथावाचक जिन्हें विश्व पूजता है उनपर इस तरह से आरोप लगा रहे हैं. जादू, टोना, टोटका, भूत-प्रेत के बारे में साइंस भी मान चुका है. अमेरिका के व्हाइट हाउस में भूत होने के प्रमाण बहुत पहले मिल चुका है. मीडिया में ये बात आ चुकी है. कौन भूत को मना कर सकता है. लोग कुछ दिनों में मां-बाप का प्रमाण मांगेंगे. ऐसे राक्षसी प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए.